Movie prime

ग्वार के बाजार में क्या हुई हलचल | देखें ताजा भाव तेजी मंदी के साथ

ग्वार के बाजार में क्या हुई हलचल | देखें ताजा भाव तेजी मंदी के साथ
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट (14 फरवरी 2025)

नए ग्वार की आवक

आज मंडियों में नए ग्वार की कुल आवक 19,500 बोरी दर्ज की गई। सीजन की शुरुआत से अब तक कुल 38,64,800 बोरी नए ग्वार की आवक हो चुकी है।

पुराने ग्वार की आवक

आज पुराने ग्वार की कुल आवक 10,200 बोरी रही। सीजन की शुरुआत (01 अक्टूबर 2024) से अब तक कुल 3,88,100 बोरी पुराने ग्वार की आमदनी हो चुकी है।

सीजन की कुल ग्वार आवक

इस सीजन (01 अक्टूबर 2024 से 14 फरवरी 2025 तक) ग्वार की कुल आवक 42,17,800 बोरी दर्ज की गई है। इसमें नया और पुराना दोनों ग्वार शामिल है।

राज्यों के ग्वार भाव

आज राजस्थान में ग्वार के भाव ₹4300 से ₹5120 प्रति क्विंटल के बीच बने रहे। हरियाणा में ग्वार की कीमत ₹4000 से ₹5060 प्रति क्विंटल तक रही। गुजरात में ग्वार के निचले स्तर के भाव ₹4700 और ऊपरी स्तर के भाव ₹5020 प्रति क्विंटल तक पहुंचे। पंजाब में आज कोई आवक दर्ज नहीं हुई। आदमपुर मंडी में ग्वार के भाव ₹4300 से ₹5120, घड़साना मंडी में ₹4655 से ₹5020, अनूपगढ़ मंडी में ₹4761 से ₹5015, संगरिया मंडी में ₹3985 से ₹4981, सूरतगढ़ मंडी में ₹4741 से ₹4982, श्रीमाधोपुर मंडी में नए ग्वार के भाव ₹4900 से ₹4940 और पुराने ग्वार के भाव ₹4600 से ₹4850, गंगानगर मंडी में ₹4870 से ₹5060, जैतसर मंडी में ₹4546 से ₹5066, बीकानेर मंडी में ₹4900 से ₹5051, नोहर मंडी में ₹4970 से ₹5044, गजसिंहपुर मंडी में ₹4760 से ₹5025, सिरसा मंडी में ₹4400 से ₹5060, ऐलनाबाद मंडी में ₹4000 से ₹4944 और देवली मंडी में ₹4051 से ₹4546 प्रति क्विंटल तक बने रहे। 5 रहा। 

वायदा बाजार अपडेट

एनसीडीईएक्स (NCDEX) वायदा बाजार में ग्वार गम का मई वायदा ₹10,125 पर बंद हुआ, जिसमें ₹2 की मामूली तेजी दर्ज की गई। वहीं, ग्वार सीड ₹5,314 पर रहा, जिसमें ₹20 की मंदी देखी गई।

ग्वार बाजार का रुझान

आज का ग्वार बाजार मिश्रित रुझान के साथ बंद हुआ। हरियाणा और राजस्थान के कुछ बाजारों में निचले भाव में मजबूती दिखी, जबकि गुजरात में भाव सीमित दायरे में रहे। वायदा बाजार में ग्वार गम में हल्की तेजी और ग्वार सीड में मंदी देखी गई। आगामी दिनों में बाजार की दिशा व्यापारिक गतिविधियों और निर्यात मांग पर निर्भर करेगी।

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।