उड़द तेजी मंदी रिपोर्ट - 24 जून 2025
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों उड़द बाजार में इस सप्ताह हल्की मंदी का माहौल देखने को मिला, जिसकी मुख्य वजह रही देश की कई मंडियों में बढ़ती हुई आवक और दल मिलों की मांग में सुस्ती। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना (Price Support Scheme) के तहत उड़द की सरकारी खरीद की मंजूरी दी गई है, जिससे किसान मंडियों की बजाय सरकारी खरीद केंद्रों की ओर झुक सकते हैं। इससे मंडियों में उड़द की सीधी आपूर्ति कुछ घट सकती है, लेकिन इस वक्त दक्षिण भारत और महाराष्ट्र की मंडियों में स्थानीय आवक सामान्य से अधिक बनी हुई है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
इम्पोर्ट मार्केट में म्यांमार से उड़द के शिपमेंट लगभग 770 डॉलर/टन (CAF) पर दर्ज किए गए हैं, लेकिन घरेलू कीमतों पर इसका सीधा असर सीमित रहा है क्योंकि आयात फिलहाल नियंत्रित मात्रा में हो रहा है। कई स्थानों पर एफएक्यू (FAQ) और एसक्यू (SQ) क्वालिटी की उड़द के भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल कमजोर हुए, खासकर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसी बड़ी मंडियों में। वहीं कुछ स्थानों जैसे मंडला और इंदौर में उड़द के भाव लगभग स्थिर बने रहे। दाल मिलों की खरीदारी मांग सीमित बनी हुई है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि उड़द दाल की रिटेल बिक्री में अब तक कोई खास तेजी नहीं आई है। हालांकि बाजार जानकारों का कहना है कि जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में उड़द की कीमतों में कुछ सुधार आ सकता है, क्योंकि मिलों को स्टॉक भरने की जरूरत पड़ेगी और मानसून की स्थिति के अनुसार नई फसल की बुवाई का अनुमान भी बनेगा।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
इस बीच कुछ मंडियों में उड़द पॉलिश और मिक्स क्वालिटी के भावों में 50 रुपये तक का उतार-चढ़ाव देखा गया, जिससे बाजार का रुख पूरी तरह एकतरफा नहीं कहा जा सकता। सूडान और अन्य अफ्रीकी देशों से आने वाली अरहर के मुकाबले उड़द की घरेलू मांग फिलहाल सीमित दिख रही है, लेकिन उड़द दाल की कीमतें यदि बढ़ीं तो कन्ज़म्प्शन पैटर्न भी बदल सकता है। कुल मिलाकर, उड़द बाजार में स्थिरता और मंदी के बीच झूलता माहौल बना हुआ है, जहां मंडियों में आवक के हिसाब से स्थानीय भावों में दिन-प्रतिदिन बदलाव देखा जा रहा है, लेकिन किसी भी दिशा में कोई निर्णायक ट्रेंड अभी तक नहीं बन पाया है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।