पाकिस्तान से बासमती निर्यात को लेकर अपडेट
खबर आ रही है कि वित्त वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही में पाकिस्तान का चावल निर्यात घट गया है। पाकिस्तान के आधिकारिक डाटा के अनुसार (जुलाई–सितंबर) की अवधि में कुल चावल निर्यात 28% घटकर 7.12 लाख टन रह गया, जो पिछले वर्ष के 9.91 लाख टन के मुकाबले 2.78 लाख टन कम है। गौर करने वाली बात यह है कि बासमती चावल निर्यात में सबसे तेज गिरावट 45.5% की हुई है और बासमती चावल का निर्यात घटकर केवल 1.37 लाख टन रह गया, जबकि 2024 में यह 2.48 लाख टन था। गैर-बासमती निर्यात भी 22.1% घटकर 5.75 लाख टन पर आ गया, जो पहले 7.64 लाख टन था। पाकिस्तानी निर्यातकों के अनुसार, पाकिस्तान स्टेट बैंक की मौजूदा नीति ने निर्यात फाइनेंसिंग को भारत की तुलना में लगभग 600 बेसिस पॉइंट (6%) महंगा बना दिया है। वहीं पाकिस्तानी रुपये की कृत्रिम मजबूती Rs284.70 से Rs280.85 प्रति डॉलर तक पहुंचने से निर्यात कीमतों में वृद्धि हुई और भारत से प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। साथ ही
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
वहाँ पर Final Tax Regime (FTR) से Normal Tax Regime (NTR) में बदलाव ने निर्यातकों के लाभ मार्जिन घटाया, जबकि फाइटोसैनिटरी मानकों के असंगत अनुपालन और FIA की कार्यवाही से उद्योग में अस्थिरता बढ़ी। भारत द्वारा बासमती पर निर्यात प्रतिबंध हटाने, न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) समाप्त करने और निर्यात को शून्य-रेटेड करने से भारत को क्षेत्रीय बाजारों में मूल्य लाभ मिला है। पाकिस्तान की रीप (REAP) ने सरकार से मांग की है कि वह स्थिर सीमा व्यापार नीति बनाए, निर्यात बीमा प्रणाली शुरू करे और Commodity Hoarding Act 1977 को कड़ाई से लागू करे ताकि जमाखोरी रोकी जा सके और घरेलू कीमतें स्थिर रखी जा सकें। वहाँ के विश्लेषकों का अनुमान है कि यदि सुधार नहीं हुए तो आगामी महीनों में बासमती निर्यात में और गिरावट तथा वैश्विक बाजार में भारत की हिस्सेदारी में वृद्धि देखने को मिल सकती है। भारत के लिए इसे एक सकारात्मक संकेत माना जा सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें। मंडी मार्केट मीडिया की बासमती धान और चावल की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
