अरहर /तुवर दाल की तेजी मंदी रिपोर्ट - 13 अक्टूबर 2025
साथियों अरहर बाजार में इस हफ्ते हल्की तेजी देखने को मिली है, जिसे आने वाले त्योहारों की बढ़ती डिमांड और सीमित सप्लाई का अच्छा समर्थन मिल रहा है। किसानों और स्टॉकिस्टों की बेचने में हिचकिचाहट के कारण बाजार में लिक्विडिटी कम रही, जिससे थोड़ी-सी खरीद पर भी भाव ऊपर चढ़ गए। नई अरहर की फसल में नमी बनी हुई है, जबकि अच्छी क्वालिटी की घरेलू और लेमन वैरायटी की डिमांड मजबूत दिखी। मराठवाड़ा और कर्नाटक में लगातार बारिश से फसल को नुकसान की खबरें आने से भी बाजार भाव को सहारा मिला है। चेन्नई में लेमन कंटेनर का भाव ₹6,300 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया, जबकि दिल्ली में ₹6,725 तक कारोबार हुआ। सोलापुर में पिंक तूर ₹6,850 और अकोला में बिल्टी ₹7,000 तक बिकी।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
गुलबर्गा मंडी में तूर ₹7,200 से ऊपर पहुंची, जबकि पिछले साल इसी समय भाव ₹10,000 से ₹11,000 के बीच थे, यानी अब भी लगभग ₹3,500 से ₹4,000 तक सस्ते हैं। दाल मिलों में भी खरीदारी बनी रही, जिससे फटका दाल के भाव अकोला, कटनी और गुलबर्गा में ₹9,800 से ₹9,900 तक पहुंच गए। विदेशी बाजार में भी अफ्रीकी मूल की तूर (सूडान, तंजानिया, मोज़ाम्बिक) के भाव में ₹100–₹200 की बढ़त दिखी, लेकिन बढ़ती शिपमेंट से घरेलू बाजार में आगे के भाव सीमित रह सकते हैं। वहीं बर्मा से आने वाली तूर के सीएनएफ ऑफर $700 प्रति टन के करीब रहे, लेकिन पिछले साल की तुलना में अब भी लगभग $380 सस्ते हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
सरकार का करीब 6 लाख टन बफर स्टॉक मार्केट में धीरे-धीरे आने से सप्लाई सुधर सकती है, परंतु फिलहाल फेस्टिव सीजन की मजबूत मांग और किसानों की सीमित बिक्री की वजह से बाजार का रुख मजबूत से स्थिर बना हुआ है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में फसल फूल आने की अवस्था में है जिसका असर थोड़ा बहुत देखने को मिल सकता है। अरहर बाजार फिलहाल संतुलित लेकिन सपोर्टेड मोड में है और इस सप्ताह कीमतों में थोड़ा बहुत और सुधार देखने को मिल सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें। दालों की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
