Movie prime

टमाटर का बाजार हुआ गर्म | जाने मंडियों से क्या मिल रही है रिपोर्ट

टमाटर का बाजार हुआ गर्म | जाने मंडियों से क्या मिल रही है रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मंडी में टमाटर की मौजूदा स्थिति और तेजी की वजह

किसान साथियों , इस मौसम में आमतौर पर सब्जियों के दाम कम रहते हैं, लेकिन इस बार बाजार में अचानक तेजी का कारण बारिश की वजह से फसलों का खराब होना है इस बार सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण दूसरे राज्यों से सब्जियों की आपूर्ति में कमी आई है, जिससे स्थानीय बाजार में भी आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस बार सभी मेन सब्जियों में जैसे प्याज, टमाटर, आलू की आपूर्ति में कमी आई है। इसके भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है आगामी दिनों में  भी उम्मीद है कि टमाटर की आपूर्ति में कमी और तंगी होने के कारण कीमतें और बढ़ सकती हैं। ये साल किसानो के लिए बहुत अच्छा रहा इसलिए इसको 'गोल्डन ईयर' भी कहा है।

आजादपुर मंडी से टमाटर के भाव

आज मंडी में कुल 26 से 28  गाड़ियां आईं, जो कि सामान्य से कम हैं। व्यापारी इस महंगे माल को सोच-समझकर खरीद रहे हैं। महंगा माल होने के कारण व्यापारी सोच रहे हैं कि कहीं नुकसान न हो जाए। व्यापारियों को इस समय अपने निवेश से मुनाफा निकालना कठिन हो रहा है। हर कोई इस समय सतर्क होकर व्यापार कर रहा है, लेकिन डिमांड के चलते बाजार में अभी भी तेजी का माहौल है। सिलाई से आने वाला टमाटर फिलहाल उच्च क्वालिटी का बना हुआ है, और इसका बाजार में अच्छा भाव मिल रहा है। इसके अलावा चिंतामनी और मदनपल्ली जैसी जगहों से भी टमाटर की गाड़ियां मंडी में पहुंच रही हैं , छत्रपति संभाजी नगर से मात्र 1-2 गाड़ियां आई हैं, एवं कोलार से 1 गाड़ी आज मंडी में आई है है

मंडी में टमाटर की कीमतें

आज मंडी में सिलाई से सात गाड़ियां आई हैं। सिलाई के टमाटर की क्वालिटी बढ़िया बताई जा रही है, और भाव 1000 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) नीचे का है, जबकि उच्च क्वालिटी का टमाटर 1500 से 1550 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) तक बिक रहा है। बाजार में आज कुछ तेजी का माहौल है, और सिलाई से आने वाला टमाटर अभी दो महीने तक लगातार आता रहेगा।

महाराष्ट्र से आने वाला टमाटर 1300 से 1400 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) बिक रहा है, जबकि बेंगलुरु से आने वाले टमाटर की कीमत 1500 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) तक जा रही है। पिछले दिन की तुलना में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई है। बाजार में नवरात्र के चलते डिमांड बढ़ी है, जिससे आने वाले दिनों में और तेजी रहने की संभावना जताई जा रही है।

महाराष्ट्र से आने वाले हाइब्रिड टमाटर की कीमत 1350 से 1400 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि देसी टमाटर का भाव 1500 से 1600 रुपये के बीच है। बेंगलुरु के टमाटर की कीमत भी महाराष्ट्र से ऊंची है। इस समय बाजार में टमाटर की डिमांड अधिक है, जिससे गर्मी बनी हुई है और कीमतें उच्च स्तर पर चल रही हैं।

एमपी से आने वाले टमाटर को अभी काफी समय लगेगा क्योंकि वहां की फसल खराब हो चुकी है, और पिछले दिनों हुई बारिश ने भी नुकसान किया है।

आज मंडी में कोलार से एक गाड़ी आई है, जिसकी क्वालिटी बेहद फाइन है। यह माल एक नंबर का माना जा रहा है। कुलार से आए इस टमाटर की कीमत 1400 से 1450 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) रही। 

नारायणगांव से आए टमाटर की भी स्थिति अच्छी रही। यहां की टॉप क्वालिटी के टमाटर 1500 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) बिके, जबकि सामान्य क्वालिटी का टमाटर 1300 से 1400 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) के बीच रहा। नारायणगांव का टमाटर अपने गुणवत्ता के कारण बाजार में अच्छा भाव प्राप्त कर रहा है।

महाराष्ट्र से आने वाला हाइब्रिड टमाटर इस समय कम मात्रा में मंडी में पहुंच रहा है। इसका भाव 1100 से 1200 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) के बीच बना हुआ है। बेंगलुरु साइड से अधिक टमाटर की आवक होने के कारण महाराष्ट्र में हाइब्रिड टमाटर की आवक में कमी आई है। व्यापारियों को इस समय मुनाफा कमाने में मुश्किल हो रही है, क्योंकि हाइब्रिड टमाटर की मांग उतनी नहीं हो रही है और भाव स्थिर नहीं हैं।

आज मंडी में टमाटर के भाव में 20 से 50 रुपये का मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार की स्थिति कल के समान रही। 2 अक्टूबर को एपीएमसी की छुट्टी के कारण कुछ गाड़ियां आज छूट गईं, जो अगले दिन मंडी में आएंगी। इस वजह से अगले दिन मंडी में गाड़ियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कीमतों पर भी असर पड़ सकता है।