आज प्याज के बाजार में तेजी आयी है या मंदी | जाने क्या मिल रही है रिपोर्ट
नमस्कार किसान साथियों आज दिनांक 3 जनवरी 2024, शुक्रवार है। दिल्ली के आजादपुर मंडी में प्याज के मौजूदा भाव, आमदनी, प्याज की क्वालिटी, और ग्राहक की मांग के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, कल के मुकाबले आज प्याज के भाव में क्या बदलाव आया है, यह भी जानेंगे। क्या हमारे किसान भाइयों को प्याज का भाव कल से अधिक मिल रहा है या कुछ कम मिल रहा है, इसकी भी पूरी जानकारी देंगे। हम प्याज की सभी अपडेट 40 किलो मन और किलो के हिसाब से देंगे।
आज दिल्ली के आजादपुर मंडी में प्याज की अराइवल बहुत कम हुई है। कुल मिलाकर, आज मंडी में 40 से 50 गाड़ियां प्याज लेकर आई हैं। नए साल से प्याज के भाव में लगातार वृद्धि हो रही है। हमारे किसान भाइयों के लिए यह खुशी की बात है क्योंकि प्याज की डिमांड बढ़ रही है। खैरथल के प्याज अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर हैं, जिसके कारण दिल्ली आजादपुर मंडी में आमदनी भी कम हो रही है। खैरथल से आज लगभग 8000 से 10000 हज़ार कट्टे प्याज पहुंचे हैं, और खैरथल के प्याज की आपूर्ति भी घट रही है। इसी कारण प्याज के भाव तेज़ होते जा रहे हैं।
प्याज की क्वालिटी की बात करें तो कई किसान भाई प्याज की अच्छी क्वालिटी लेकर आए हैं, वहीं कुछ किसान जल्दबाजी में प्याज उखाड़कर लाए हैं, जिसके कारण उन्हें मंडी में अच्छे भाव नहीं मिल पा रहे हैं।
आजादपुर मंडी से प्याज के भाव
सबसे पहले हम बात करेंगे नेफेड के प्याज की। जो प्याज नासिक से आज दिल्ली आजादपुर मंडी में पहुंचे हैं, उनकी पोजीशन इस प्रकार है: बढ़िया क्वालिटी के प्याज का भाव 900 से 1000 रुपये प्रति मन के बीच है, जबकि जो सामान्य क्वालिटी के प्याज हैं, उनका भाव 750 से 850 रुपये प्रति मन के बीच है।
अब हम बात करेंगे मध्य प्रदेश के प्याज के बारे में। मध्य प्रदेश के प्याज का भाव आज दिल्ली आजादपुर मंडी में इस प्रकार है: यदि प्याज की क्वालिटी बढ़िया है, तो उनका भाव 1200 से 1300 रुपये प्रति मन के बीच है, और हल्की क्वालिटी के प्याज का भाव 1000 से 1050 रुपये प्रति मन के बीच देखा जा रहा है।
इसके बाद हम नासिक के प्याज की स्थिति पर चर्चा करेंगे। नासिक के प्याज की क्वालिटी अच्छी है और आज दिल्ली आजादपुर मंडी में उनका भाव 1300 से 1400 रुपये प्रति मन के बीच है। वहीं, गुल्टा और गोल्टी साइज के प्याज का भाव 1000 से 1100 रुपये प्रति मन के बीच चल रहा है।
अब हम बात करेंगे पुणे के प्याज की। आज पुणे के प्याज का भाव दिल्ली आजादपुर मंडी में सबसे उच्चतम स्तर पर है। पुणे के प्याज का भाव 1350 से 1400 रुपये प्रति मन के बीच है। अगर हम किलो के हिसाब से बात करें, तो प्याज का भाव लगभग 35 से 36 रुपये प्रति किलो के आसपास है।
इंदौर मंडी से प्याज की तेजी-मंदी रिपोर्ट
आज इंदौर मंडी मे आज दिनांक 3 जनवरी 2025, मे करीब 30,000 से 35,000 कट्टों की आवक आज इंदौर मंडी में देखने को मिली है। इसमें सबसे अधिक प्याज महाराष्ट्र का है।
अब, बाजार की स्थिति पर बात करें तो पिछले तीन दिनों में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। पिछले तीन दिनों में बाजार में लगभग 10 रुपये तक की गिरावट आई है। हम पहले सुपर क्वालिटी के प्याज की बात करें, जो 2-3 दिन पहले 35 रुपये प्रति किलो बिके थे, आज वही प्याज 25 रुपये प्रति किलो से अधिक नहीं बिक पाया। हालांकि, एक-दो लॉट 25 रुपये से ऊपर बिक सकते हैं, लेकिन सामान्य रूप से प्याज का मूल्य 18 से 22 रुपये प्रति किलो तक रहा। सुपर क्वालिटी प्याज 24 से 25 रुपये प्रति किलो तक बिके, और कुछ विशेष लॉट 25 रुपये या 26 रुपये तक भी बिके।
दोस्तों इंदौर मंडी मे आज आवक की स्थिति में भी परिवर्तन आया है। चार-पाँच दिन पहले मंडी में केवल 5000 कट्टे पहुंचे थे, उसके बाद 7000, फिर 10,000 और अब 15,000 तक की आवक हुई है। आज कुल 35,000 कट्टों के लगभग प्याज की आवक इंदौर मंडी में देखने को मिली है। पिछले तीन दिनों में बाजार में गिरावट आई है और आज भी लगभग 2 रुपये तक का डाउन देखा गया है। यह खबर सुनकर दुख होता है, क्योंकि इतने दिनों में प्याज के भाव में 8 से 10 रुपये की गिरावट आई है
👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।