चना में तेजी चलेगी धीमी चाल | देखे चना की तेजी मंदी रिपोर्ट
बढू दाम पर दाल मिलों की खरीद कमजोर होने चना की कीमतों में नरमी आई है। व्यापारियों के अनुसार चना में स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली से इसके भाव में हल्की गिरावट और भी आ सकती है, लेकिन ज्यादा मंदे के आसार कम है। उत्पादक राज्यों में चना का बकाया स्टॉक सीमित मात्रा में ही बचा हुआ है, तथा स्टॉक लिमिट लगी होने के कारण भी दाल मिलों के पास सप्लाई तंग है, जबकि चना की नई फसल फरवरी मार्च में ही आयेगी। खपत का सीजन होने के कारण चना दाल एवं बेसन की मांग आगे बढ़ेगी। वैसे चना की कीमतें नेफेड की निविदा के दाम पर भी निर्भर करेगी। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
नेफेड को 18 अक्टूबर को फसल सीजन 2023 के चना की निविदा महाराष्ट्र में 6,033 रुपये, गुजरात में 6,004 रुपये और राजस्थान में 6,412 रुपये तथा कर्नाटक में 6, 123 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिली। केंद्र सरकार चना के एमएसपी में 105 रुपये की बढ़ोतरी भाव 5,440 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि पिछले साल रबी में इसका एमएसपी 5,335 रुपये प्रति क्विंटल था।
दिल्ली में राजस्थान लाइन के चना के दाम 25 रुपये कमजोर होकर भाव 6,475 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान मध्य प्रदेश के चना के भाव 25 रुपये घटकर दाम 6425 रुपये प्रति क्विटल बोले गए।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।