चने के भाव में बढ़ सकती है तेजी - जाने इसकी वजह
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था बाजार ठीक वैसे ही चल रहा है। चना बाजार में इस समय हल्की तेजी देखने को मिल रही है, खासकर मंडियों में मिलों की सक्रिय खरीद और केंद्रीय पूल में सीमित स्टॉक के चलते दामों को समर्थन मिल रहा है। राजस्थान की जयपुर मंडी में चना भाव ₹5800 पर 25 रुपये की तेजी के साथ बंद हुए, वहीं चना दाल ₹6550 पर भी 25 रुपये की तेजी दर्ज हुई। दिल्ली लॉरेंस रोड पर राजस्थान का चना ₹5800 से ₹5825 और एमपी का ₹5750 से ₹5775 पर स्थिर रहा। रायपुर मंडी में लोकल चना ₹5825 से ₹5850 और महाराष्ट्र चना ₹5975 से ₹6000 तक पहुंच गया, जहां ₹50 से ₹75 की तेजी देखी गई।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
हाजिर मंडियों के भाव को देखें तो सिरसा मंडी में चना भाव ₹5100 से ₹5300 के बीच रहा, जबकि ऐलनाबाद में ₹5350 से ₹5468 के बीच कारोबार हुआ। चने की आवक अभी सीमित है और स्टॉकिस्ट भी नीचे भाव पर बिकवाली से बच रहे हैं। इसके अलावा, कई उत्पादक राज्यों जैसे मध्य प्रदेश और राजस्थान में चने का स्टॉक सीमित बताया जा रहा है। हालांकि मंडियों में डंकी मालों की सप्लाई बनी हुई है। साथ ही, मानसूनी अनिश्चितताओं और चने के उत्पादन में कमी के पूर्वानुमानों ने भी कीमतों को सहारा दिया है। स्टॉकिस्ट अभी भी माल रोककर बैठे हैं और बाजार में मजबूती आने का इंतजार कर रहे हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
चना की वर्तमान डिलीवरी कीमतें पिछले सप्ताह की तुलना में औसतन ₹50 से ₹100 प्रति क्विंटल तक ऊपर चल रही हैं। चना में 6000 पर एक रजिसटेन्स है अगर यह पार होता है तो फिर आगे की तेजी का रास्ता निकल सकता है। दिल्ली के बाजारों में नीचे की तरफ 5700 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट है और ऐसा नहीं लगता की बाजार इससे नीचे जाएंगे । दाल मिलों की ओर से मांग बनी हुई है और वे स्टॉक को भरने में रुचि दिखा रही हैं, जिससे बाजार में सपोर्ट मिल रहा है। आने वाले समय में बाजार मजबूत लग रहा है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।