Movie prime

मक्का के बाजार के लिए सरकार ने दी अच्छी खबर

makka images
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों, शनिवार को देश के प्रमुख केंद्रों पर मक्का की कीमतें सीमित दायरे में रहीं क्योंकि मौजूदा सप्लाई स्तर वर्तमान मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त साबित हो रहा है, जिससे बाजार में संतुलन बना रहा। एक अच्छी खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि सरकार द्वारा इथेनॉल डिस्टिलरी के लिए एफसीआई चावल की कीमत ₹2250 से बढ़ाकर ₹2320 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इससे मक्का बाजार को मामूली समर्थन मिलने की संभावना है, लेकिन यह बढ़ोतरी इतनी बड़ी नहीं है कि इससे मक्का में लंबी तेजी देखी जाए। कासगंज मंडी में लगातार सातवें दिन कीमतें स्थिर रहीं – लूज माल ₹2020, रैक ₹2080 और वेयरहाउस मक्का ₹2120 प्रति क्विंटल बोली गई।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

स्थानीय स्रोतों के अनुसार बारिश रुकने से आवक बढ़कर 300 टन पहुंच गई है और गुणवत्ता में भी सुधार देखा जा रहा है। पंजाब डिलीवरी के भाव ₹2180-2190 के दायरे में ₹10 कमजोर रहे, जबकि यूपी डिलीवरी ₹2240 पर स्थिर बनी रही। गुलाबबाग मंडी में सप्ताह की शुरुआत में आई तेजी के बाद बीते तीन दिनों से भाव स्थिर बने हुए हैं। दक्षिण भारत में रैक डिमांड कमजोर देखी जा रही है क्योंकि स्थानीय स्टॉकिस्ट पुराने स्टॉक से डिमांड पूरी कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर तक दक्षिण भारत में 170-175 रैक भेजे गए थे जबकि इस साल अब तक लगभग 100 रैक ही डिलीवर हुए हैं और आने वाले महीनों में सिर्फ 50 रैक की संभावना है, जिससे साफ है कि इस बार रैक आपूर्ति पिछले साल की तुलना में कमजोर रह सकती है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

फॉरवर्ड बाजार में सितंबर वेयरहाउस लिफ्टिंग के लिए यूपी की बेहतरीन क्वालिटी मक्का ₹2350 कोट की जा रही है, जबकि बिहार की अच्छी क्वालिटी वेयरहाउस मक्का पहले से ही ₹2350 पर उपलब्ध है। साथियो मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए मक्का के बाजार में कितनी तेजी आ सकती है इसके पूर्वानुमान की जानकारी के लिए आप मात्र 600 रुपये में 6 महीने तक whatsapp पर हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं। व्यापार विवेक से करें

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।