Movie prime

ठहराव के दौर में सरसों को रोके या बेचे - 19 अगस्त 2025 की रिपोर्ट

sarso
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियो जैसा कि हमने अपनी आपको कल भी बताया था की समय सरसों का बाजार तेजी मंदी के चक्रव्यूह में उलझा हुआ है। मुनाफा वसूली भाव को आगे नहीं बढ़ने दे रही तथा मजबूत डिमांड और कम उपलब्धता के कारण भाव  नीचे जाने को तैयार नहीं है। कल जयपुर में कंडीशन सरसों का भाव ₹7,525 पर खुलकर शाम होते होते 25 रुपए गिरकर के साथ 7500 पर बंद हुआ। दैनिक आवक 3 लाख बोरी के आसपास बनी हुई है। खल में 150 रुपये से अधिक की तेजी आई है, जो सरसों की कीमतों को सहारा दे रही है। जयपुर में सरसों तेल 5-10 रुपये प्रति 10 किलो बढ़ा है और कच्ची घानी का भाव ₹1,600 से ऊपर चला गया है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

प्लांटों में भाव अलवर अडानी पर ₹7,450 स्थिर रहा। गोहाना अडानी प्लांट पर भाव ₹7,400 पर टिके रहे, मंडियों में चरखी दादरी में ₹7,200 पर 50 रुपये की तेजी आई। भिवानी अनाज मंडी में 40 लैब सरसों ₹7,050 पर 100-150 रुपये उछली, रेवाड़ी में ₹7,000 पर 50 रुपये की तेजी, भरतपुर में 42 लैब सरसों ढेरी बोली ₹7,066 पर 66 रुपये बढ़ी। यह संकेत है कि प्लांटों में भाव स्थिर भले रहे, लेकिन मंडियों में मांग बनी हुई है और  कीमतों का रुख तेजी की तरफ दिख रहा है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि यहां से बड़ी गिरावट की संभावना कम है, तेजी की गति भले ही धीमी हो पर मजबूती बनी रहेगी।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

नैफेड और हैफेड द्वारा बार-बार खुले बाजार में बिक्री करने पर भी भाव जल्दी रिकवर हो जाना इस बात का सबूत है कि सरसों में मजबूती है और यह मंडियों मे ₹7,500 का स्तर छू सकती हैं। विदेशी बाजारों से सकारात्मक रूझान मिल रहे हैं । हर बढ़े भाव पर मुनाफा वसूली जरूर करते रहे। क्योंकि यहां से आगे एकदम से बड़ा उछाल नहीं आएगा। भाव अभी भी अच्छे हैं आप यहां पर माल हल्का कर सकते हैं। अगर आप होल्ड करना चाहते हैं तो 200 का रिस्क लेकर कर सकते हैं  सितंबर अक्टूबर तक सरसों में डरने जैसी कोई विशेष बात दिखाई नहीं दे रही। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।