Movie prime

विदेशी बाजारों से आयी खबर | जाने सरसों पर इसका असर | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso teji mandi report 18 july 2023
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो सरसों के बाजार में अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई जगह पर सरसों के भाव में सुधार हुआ है जबकि कुछ मंडियों में सरसों में मामूली मंदी देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में भी मिला जुला रुख देखने को मिला है। मलेशिया में पाम तेल में हल्की तेजी बनी है जबकि अमेरिकी बाजार में सोया तेल में शुरुआती गिरावट के बाद रात को फिर से सुधार देखने को मिला है। सरसों के बाजार का रूझान कुल मिला कर पॉजिटिव ही चल रहा है। थोड़ी बहुत मंदी तेजी के साथ ओवर ऑल रूझान तेजी की तरफ ही इशारा कर रहा है। तीज का त्योहार आने वाला है इसके बाद और भी बहुत सारे त्यौहार आने है जिनमें सरसों तेल की डिमांड निकलेगी। आज की रिपोर्ट में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि जुलाई और अगस्त महीने की त्योहारी डिमांड सरसों के भाव को कहां तक खींच सकती है।

ताजा मार्केट अपडेट
साथियो सोमवार को जब बाजार खुला तो सरसों के भाव में स्थिरता से लेकर मजबूती का रूझान देखने को मिला। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 5650 पर जमते नजर आए। जबकि सरसों तेल में मामूली सुधार देखने को मिला। भरतपुर के बाजार को देखें तो सरसों में सुबह 30 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 5300 के भाव खुले थे लेकिन शाम होते होते भाव फिर से 5270 की रेंज में आ गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव में सुधार देखने को मिला है। कई दिनों बाद यहां पर सरसों के भाव ने 5500 का स्तर छू लिया। इसके अलावा चरखी दादरी और रेवाड़ी में भी सरसों के भाव सुधरे हैं। रेवाड़ी में 40 लैब सरसों का रेट 5311 का रहा जबकि च दादरी में सरसों ने MSP 5450 रुपये प्रति क्विंटल का आंकड़ा पार किया। सोमवार को सरसों की आवक 4 लाख 25 हजार बोरी की हुई।

प्लांटों पर मामूली कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय भजनों से कुछ बड़े संकेत ना मिलने के कारण ब्रांडेड जनों ने सरसों के भाव में मामूली कटौती कर दी। सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹25 कमजोर होकर 6075 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए जबकि आगरा में बीपी और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव क्रमश ₹5800 और 5850 रुपये प्रति क्विंटल के रहे। गोयल कोटा प्लान्ट ने 5500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। सरसों के टोप भाव अब 5200 को रेंज में बोले जाने लगे हैं। मुख्य मंडियों के भाव को बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5311, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5251 गंगपुर मंडी में सरसों का भाव 5248 रावला मंडी में सरसों का रेट 5170 विजयनगर मंडी में सरसों का भाव बाजार 132 जैतसर मंडी में सरसों का रेट 5011 पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 5290, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5161, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5191, और अलवर मंडी में सरसों का रेट 5400 रुपये प्रति क्विंटल का रहा ।हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5200, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5251, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5215, रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 5311, सिवानी मंडी में सरसों का रेट 5400 और हिसार में सरसों का टॉप भाव 5400 का रहा। मध्यप्रदेश की मंडियों की बात करें तो ग्वालियर में सरसों का रेट 5200, पोरसा मंडी में 4925, अशोकनगर मंडी में 5200 और मुरैना मंडी में सरसों टोप भाव 5150 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।

विदेशी बाजारों में क्या रही घट बढ़
विदेशी बाजारों की बात करें तो सोमवार को मलेशिया में KLC पर अक्टूबर महीने के पाम वायदा अनुबंध में 34 रिंगिट यानी कि 0.87% की तेजी दर्ज हुई और भाव 3933 रिंगिट प्रति टन हो गए। चीन में सोया तेल का वायदा अनुबंध 1.04% कमजोर हुआ जबकि पाम में 0.2% की तेजी देखने को मिली। अमेरिका में शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड मैं सोया तेल के भाव 1.4% तेज हुए। ताजा समाचार मिलने तक मलेशिया में आज मामूली बढ़त के साथ बाजार खुले हैं और पाम तेल का भाव 3937 रिंगिट प्रति टन चल रहा है जबकि चीन के बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है।

सरसों तेल और खल में तेजी
घरेलू बाजार में सोमवार को सरसों तेल और खल में देखने को मिली है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घनी और एक्सपेलर की कीमतें एक एक रुपए तेज होकर क्रमशः 1079 और 1069 रुपए प्रति 10 किलो हो गई। जबकि सरसों खल में लगातार तेजी के बाद भाव ₹2605 प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो घरेलू बाजार और विदेशी बाजारों की डिमांड और सप्लाई के रूझान को देखते हुए सरसों के भाव में अभी और तेजी बनने की संभावना है। यही बात हम अपनी पिछली कई रिपोर्ट से बता रहे हैं। त्योहारी डिमांड के कारण बाजार का सेंटिमेंट मजबूती का है। हालांकि विदेशी बाजारों की मंदी थोड़ा बहुत ब्रेक लगा सकती है लेकिन इसकी सम्भावना भी कम ही है क्योंकि रूस के द्वारा काला सागर के समझोते को आगे बढ़ाने की संभावना अब बहुत कम दिख रही है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों की सप्लाई टाइट रहने की उम्मीद है। घरेलू डिमांड को देखते हुए ओवर ऑल ट्रेंड तेजी का ही रहने की उम्मीद है। जुलाई महीने के अंत तक जयपुर में सरसों के भाव 6000 का स्तर दिखा सकते हैं। हालांकि बहुत बड़ी तेजी की संभावना अभी भी कम है। व्यापार अपने विवेक ही करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।