Movie prime

चावल का बढता स्टॉक आगे चलकर बन सकता है सिरदर्द

chawal
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तो केन्द्रीय पूल में गैर बासमती चावल का स्टॉक इस बार रिकॉर्ड स्तर पर 374.80 लाख टन पहुंच गया है जो कि 1 जून के मुकाबले 5.10 लाख टन कम जरूर है लेकिन यह निर्धारित बफर से तीन गुना ज्यादा बना हुआ है जबकि इस समय न्यूनतम 135.40 लाख टन स्टॉक काफी माना जाता है। खरीफ सीजन में धान का उत्पादन क्षेत्र पिछले वर्ष से आगे चल रहा है और प्रमुख राज्यों में मानसून भी अनुकूल है जिससे उत्पादन बढ़ने की संभावना है, वहीं सरकार के पास अलग से 198.90 लाख टन धान का भंडार है जो मिलिंग के बाद चावल में बदला जाएगा। मांग की बात करें तो ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) और भारत ब्रांड के जरिए बिक्री कमजोर रही, राज्य सरकारों, सामुदायिक रसोई, NGO और एथनॉल निर्माताओं को भी सस्ता चावल ऑफर होने के बावजूद उठाव धीमा रहा, केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल वितरित किया जा रहा है जिससे भी स्टॉक में कोई बड़ी कमी नहीं आ पा रही।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

निर्यात पर से पाबंदी हटने के बाद भी सरकारी निकासी खास नहीं बढ़ी है जिससे अब PDS के भरोसे ही स्टॉक घटने की उम्मीद बची है पर इतना बड़ा स्टॉक केवल PDS से खत्म कर पाना मुश्किल होगा। इस बीच भंडारण और रखरखाव का खर्च लगातार बढ़ रहा है जिससे खाद्य सब्सिडी बिल भी बढ़ना तय है जबकि अक्टूबर में नई फसल की आवक फिर शुरू होगी जो सरकारी गोदामों पर दबाव और बढ़ा देगी। इस फसल को रखने के लिए सरकार को प्राइवेट गोदामों का सहारा लेना पड़ेगा जिससे भंडारण खर्च और बढ़ेगा। इन हालातों को देखते हुए साफ है कि आने वाले महीनों में चावल की उपलब्धता अधिक रहेगी लेकिन सरकारी खर्च और भंडारण चुनौती भी बढ़ेगी जिससे मोटे चावल के घरेलू बाजार भाव पर दबाव पड़ सकता है और व्यापारी भाइयों को यही ट्रेंड ध्यान में रखकर सौदे करने होंगे।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।