मंदी बनेगी या तेजी | जाने इस हफ्ते कैसे रहेगा सरसों का बाजार |देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो सरसों की तेजी मंदी के हिसाब से देखें तो पिछले हफ्ते में सरसों के भाव पिछले हफ्ते में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल तक टूटे हैं। गर्मी का सीजन होने के कारण बाजार पर थोड़ा सा प्रेशर बना रहा जिसके चलते भरतपुर और जयपुर में सरसों के भाव में कमजोरी देखने को मिली। अच्छी बात यह रही कि जयपुर में सरसों का भाव अपनी 5100 के भाव की सपोर्ट के नीचे नहीं गया। हफ्ते के शुरुआती दिनों में गिरावट जरूर बनी थी लेकिन कुल मिलाकर शनिवार को बाजार स्थिर ही बंद हुआ। आज की रिपोर्ट में हम अगले हफ्ते के लिए सरसों की तेजी मंदी की चर्चा करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
ताजा मार्केट अपडेट
तेल मिलों की सीमित मांग मे चलते शनिवार को जयपुर और भरतपुर में सरसों के भाव लगभग स्थिर रहे। जयपुर में 42% कंडीशन सरसों का भाव 5150 और भरतपुर में 4872 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों 50 रुपये उछलकर 5000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुँच गई। जबकि बरवाला मंडी में सरसों का भाव 4900 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किया गया है। अन्य मंडियों में सरसों के भाव लगभग स्थिर ही रहे।
प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड तेल मिलों ने पूरे हफ्ते के दौरान सरसों के भाव 100 रुपये तक कमजोर कर दिए। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के खरीद भाव 5575 रुपये के रहे जो कि पिछले हफ्ते 5675 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 5450 के रह गए थे जो कि शनिवार आते आते 150 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़े हैं। विदेशी बाजारों में पिछले 2 दिन में आयी तेजी के कारण बाजार में यह सुधार दिखा है।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की केसरीसिंहपुर मंडी में सरसों का रेट 4600 नोहर मंडी में सरसों का भाव 4840 जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4616 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 4761 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 4835 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 4762 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 4595 गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 4737 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 4658 बरवाला मंडी में सरसों का भाव 4900 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 4576 आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 4764 और ऐलनाबाद मंडी में सरसों का टॉप भाव ₹4672 प्रति कुंटल तक दर्ज किया गया।
विदेशी बाजारों में क्या रहा
बीते सप्ताह में विदेशी तेलों में कुल मिलाकर गिरावट का रुझान देखा गया। हालाकी सप्ताह के अंतिम दिनों में निचले भाव पर खरीद लो हटने से थोड़ा बहुत सुधार जरूर बना लेकिन ओवरऑल बाजार में सुस्ती ही बनी रही। विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के उत्पादन और तेजी मंदी को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें चल रही है। इन खबरों पर विश्वास करके किसी भी तरह का कोई रुझान नहीं निकल पा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में विदेशी बाजारों की दिशा दशा तय होने की संभावना है।
सरसों के स्टॉक की क्या है स्थिति
घरेलू बाजार में सरसों के स्टॉक की बात की जाए तो 84 लाख टन का स्टॉक बचा रहने की बातें चल रही हैं। मार्च से मई के बीच में लगभग 45 लाख टन सरसों की आवक हुई है जबकि इस अवधि में 28 लाख टन सरसों की क्रशिंग हो पायी है। सरसों की कमजोर मांग होने के कारण सरसों की पिराई हर महीने घट रही है । जानकारों का मानना है कि सरसों का मौजूदा स्टॉक अगले कुछ महीनों की जरूरत के हिसाब से अधिक ही है। ऐसे में सरसों के भाव में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है।
अगले सप्ताह का क्या है आउटलुक
इशांत साथियों जैसा कि हमने बताया कि मौजूदा फंडामेंटल को देखते हुए सरसों में बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। जानकारों का कहना है कि जब तक विदेशी बाजारों में तेजी बनी रहेगी तब तक सरसों के तेल भी थोड़ी बहुत बढ़त दिखाते रहेंगे। हालांकि डिमांड और सप्लाई को देखते हुए सरसों का चार्ट कमजोर ही दिख रहा है। लेकिन जयपुर में सरसों के भाव का 5100 के लेवल को होल्ड करना एक अच्छी बात है। सरसों के मौजूदा फंडामेंटल को देखते हुए नीचे की तरफ 100 से 150 और ऊपर की तरफ 200 से लेकर 250 के बीच बाजार के रहने की संभावना है। व्यापार अपने विवेक से करें
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।