कुंभ के चलते आज आलू का भाव हुआ तेज | जाने मंडियों में कितने तेज हुए रेट
नमस्कार किसान साथियों आज आजादपुर मंडी और इंदौर मंडी मे आलू की तेजी का माहौल देखा जा रहा है। जहांगीराबाद में आलू के भाव तेज हैं,क्योंकि खेतों में भी आलू की अच्छी कीमत पर बिक्री हो रही है। पंजाब और यूपी के आलू की कीमतें खेतों में 700 से 800 रुपये प्रति कट्टा हैं। बारिश के कारण आज आजादपुर मंडी मे पंजाब के आलू की आपूर्ति में कमी आई है, जिससे बाजार में तेजी बनी हुई है।
आज की मंडी मे आलू की आवक और तेजी के कारण
शनिवार की तुलना में गाड़ियों की संख्या में कमी देखी गई है। शनिवार को मंडी में दोपहर तक लगभग 150 से 155 गाड़ियां पहुंच गई थीं, जबकि आज कुल 124 गाड़ियां मंडी में आई हैं। इनमें संभल से 51 गाड़ियां, पंजाब से 38 गाड़ियां, सूर्या से 5 गाड़ियां, एलआर से 19 गाड़ियां, चिपसोन से 3 गाड़ियां, और जहांगीराबाद से 1-2 गाड़ियां शामिल हैं। गाड़ियों की संख्या में यह कमी बाजार में तेजी का संकेत देती है।
आज गाड़ियों की कम आवक के पीछे मौसम और आपूर्ति में आई कमी मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। यूपी और पंजाब के आलू की अच्छी मांग है, जो तेजी के माहौल को बनाए रखे हुए है। मंडी में आलू की चमक और गुणवत्ता भी बेहतर बताई जा रही है।
आलू बाजार की वर्तमान स्थिति
जहांगीराबाद का आलू इस समय अच्छी गुणवत्ता का आ रहा है। वहां का आलू 670 से 710 रुपये प्रति कट्टा के भाव पर बिक रहा है।
ए4 आलू का भाव 710 रुपये प्रति कट्टा रहा।
शुगर फ्री और चिपसोना आलू की बात करें तो पुराना कन्नौज वाला चिपसोना 1400 से 1450 रुपये प्रति कट्टा पर बिक रहा है।
सूर्या आलू की कीमत 1500 से 2000 रुपये प्रति कट्टा तक है।
एलआर आलू की स्थिति 900 से 1100 रुपये प्रति कट्टा मे बिक रहा है।
पंजाब के आलू का भाव 500 से 550 रुपये प्रति कट्टा
कैसा रहा आलू का बाजार
आज मंडी में कुल 124 गाड़ियां आई हैं, जिनमें से पंजाब से 22 गाड़ियां, संभल से 51 गाड़ियां, और अन्य क्षेत्रों से भी कुछ गाड़ियां आई हैं। मंडी में 10,000 कट्टे आलू का स्टॉक है, जिसमें पुराना और नया दोनों तरह का आलू शामिल है। रविवार के मुकाबले आवक में कमी है, लेकिन बाजार में आलू की चमक बनी हुई है। बारिश के कारण पंजाब से आलू की आवक कम हुई है, लेकिन 26 जनवरी के बाद स्थिति में सुधार आ सकता है एलआर आलू की मांग वर्तमान में कम है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके भाव में सुधार हो सकता है। ठंड और आवक में कमी के कारण फिलहाल बाजार में आलू का भाव ठीक बना हुआ है।
इंदौर मंडी मे आलू के भाव और आवक
इंदौर मंडी में आज की आलू की आवक 25,000 से 30,000 कट्टों के बीच रही। आवक कम होने के कारण बाजार में 1 से 2 रुपये तक की तेजी देखने को मिली। पका हुआ ज्योति आलू 17 से 18 रुपये प्रति किलो बिका, जबकि शुक्रवार और शनिवार को यह 15 से 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। सुपर ज्योति आलू की कीमत 19 से 19.50 रुपये प्रति किलो तक रही। पुखराज और सुपर सिक्स आलू 13 से 15 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिके।
तेजी का मुख्य कारण मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंडी का अवकाश और उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले की शुरुआत है। यूपी से एमपी आने वाले आलू की आपूर्ति में कमी और लोकल खपत बढ़ने से कीमतों में वृद्धि देखी गई। इंदौर मंडी में डेली की लोकल खपत 6,000 से 7,000 कट्टों के आसपास है, और भोपाल समेत अन्य छोटे शहरों में भी आलू की सप्लाई यहीं से होती है।
ज्योति आलू की उच्च गुणवत्ता वाले लॉट 1,800 रुपये प्रति क्विंटल तक बिके, जबकि मीडियम क्वालिटी के लॉट 1,700 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर गए। एलआर और मिक्स क्वालिटी के आलू की कीमतें 8 रुपये प्रति किलो तक रही, जिसमें हल्के कच्चे और मिट्टी वाले आलू शामिल थे।
👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।