Movie prime

महाराष्ट्र की मंड‍ियों में स‍िर्फ 1 रुपये क‍िलो मिल रहा है प्याज का भाव | देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

महाराष्ट्र की मंड‍ियों में स‍िर्फ 1 रुपये क‍िलो मिल रहा है प्याज का भाव | देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो प्याज पर निर्यात प्रतिबंध को डेढ़ महीना बीत चुका है. लेकिन महाराष्ट्र में किसानों को अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. न तो केंद्र सरकार ने निर्यात प्रतिबंध खत्म करने का फैसला किया है, न ही महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान की है। किसानों को उम्मीद थी कि 2023 की तरह इस बार भी दाम कम होने पर सरकार आर्थिक मदद जरूर करेगी. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस समेत पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि किसानों के हित में कुछ फैसले लिए जाएंगे. पर ऐसा हुआ नहीं। अब हालात ये हैं कि एक बार फिर राज्य की मंडी में प्याज की कीमत अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र कृषि विपणन बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कल 25 जनवरी को चार मंडियों में न्यूनतम कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

साथियो निर्यात पर प्रतिबंध लगने के बाद से राज्य के किसान सरकार से सवाल कर रहे हैं कि जब कीमतें बढ़ती है तो निर्यात बंद कर देते है। अब कीमत इतनी कम हो गई है कि लागत भी नहीं निकल पा रही है. अब, सरकार निर्यात क्यों नहीं खोल रही है? सरकार क्या चाहती है, किसान एक रुपये किलो प्याज बेचें या प्याज उगाना ही बंद कर दें? महाराष्ट्र कांडा किसान संगठन के अध्यक्ष भरत दिघोले का कहना है कि सरकार किसी अज्ञात कारण से किसानों पर अत्याचार कर रही है. अगस्त 2023 से ही प्याज पर कोई ना कोई प्रतिबंध लगाए ही जा रही है। इससे किसानों की कमर टूट गई है।

क‍िन मंड‍ियों में प्याज के भाव हुए है कम
साथियो महाराष्ट्र कृषि विपणन बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 25 जनवरी को सोलापुर बाजार में रिकॉर्ड 1,44,801 क्विंटल प्याज पहुंचा. इस कारण यहां न्यूनतम कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. इसी तरह अहमदनगर मंडी में 94,991 क्विंटल प्याज की आवक हुई. फिर आवक अधिक होने से भाव मात्र 100 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। संगमनेर मंडी में 11,689 क्विंटल प्याज लेकर किसान पहुंचे लेकिन फिर भी न्यूनतम कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल ही रही. इसी तरह सटाणा मंडी में भी दाम महज 100 रुपये प्रति क्विंटल था जानकी 5020 क्विंटल की आवक हो चुकी है।

क‍िन मंड‍ियों में 2 से 3 रुपये प्रति क‍िलो बिका प्याज
किसान साथियो कोल्हापुर मंडी में प्याज की आवक 11368 क्व‍िंटल हुई इस मंडी में भाव की बात करे तो 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये क्व‍िंटल तक बिका है
येओला मंडी में प्याज की आवक 16000 क्व‍िंटल हुई. इस मंडी प्याज 200 रुपये से लेकर 1219 रुपये क्व‍िंटल तक बिका
स‍िन्नर मंडी में प्याज की आवक 6030 क्व‍िंटल हुई. इस मंडी प्याज 200 रुपये से लेकर 1220 रुपये क्व‍िंटल तक बिका
सिनर-नायगांव मंडी में प्याज की आवक 1520 क्व‍िंटल हुई. इस मंडी प्याज 200 रुपये से लेकर 1161 रुपये क्व‍िंटल तक बिका

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।