Movie prime

नयी सरसों की आवक हुई शुरू | जाने बाजार की क्या है तेजी मंदी रिपोर्ट

नयी सरसों की आवक हुई शुरू | जाने बाजार की क्या है तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सरसों मंडी भाव टुडे ने अपनी पिछली कई रिपोर्ट में बताया है कि जब तक इंडोनेशिया के B40 बायोडीजल प्रोग्राम पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आता है तब तक तेल तिलहन के बाजार में अनिश्चितता रहेगी। और इसमें होने वाली देरी बाजार को नीचे की तरफ लेकर जाएगी। बाजार में धीरे धीरे यही दिख रहा है। पाम तेल के भाव 3 महीने के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। मलेशिया बाजार का मार्च वायदा पिछले 1 हफ्ते में 200 रिंगिट प्रति टन तक गिर चुका है। इसी के संदर्भ में अगर सरसों और सोयाबीन की बात करें तो यहाँ भी बाजार में लगातार नेगेटिव सेंटिमेंट बना हुआ है और भाव धीरे धीरे नीचे की तरफ जा रहे हैं। जब जयपुर में सरसों का भाव 6600 का भाव हुआ था तभी हमने बताया था की माल को निकाल देना चाहिए। हमें पूरी उम्मीद है कि कि आपने पना स्टॉक हल्का कर लिया होगा। राजस्थान की बारां मंडी में नयी सरसों की आवक शुरू हो गई है। उम्मीद है कि धीरे-धीरे सरसों की आवक बढ़नी शुरू हो जाएगी और भाव पर दबाव बढ़ सकता है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

मकर संक्रांति के बाद से ही सरसों का रेट नीचे की तरफ चल रहा है और इसमे 150 रुपये की गिरावट हो चुकी है। जयपुर में सरसों 6600 से लुढ़क कर 6450 और तेजी भरतपुर में 6200 से लुढ़क कर 6052 रुपये पर आ चुकी है। बात सोयाबीन की करें तो यहाँ पर चार्ट थोड़ा मजबूत दिख रहा है। लेकिन मजबूती इतनी नहीं है की सरसों और पाम की किसी बड़ी गिरावट को झेल जाएगी। गिरावट तो सोया एके भाव में भी हुई है लेकिन यह 150 रुपये ना गिरकर केवल 50 रुपये कमजोर हुई है।

मंदी के पीछे क्या रही वज़ह
दोस्तों सरसों के बाजार में मन्दी की वजह ओवरऑल सेंटीमेंट है। वैसे देखा जाए तो इस साल सरसों का स्टॉक भी इतना बड़ा नहीं है और फसल भी बहुत बड़ी नहीं बताई जा रही। लेकिन चूंकि सरसों का सीजन आने वाला है इसलिए सभी को पता है कि जैसे जैसे नयी सरसों की आवक बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे बाजार नीचे की तरफ जाता जाएगा। इसलिए ब्रांडेड तेल मिले और कंपनियां सारी जरूरत के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रहे हैं। स्टॉक में माल बिल्कुल नहीं जा रहा। डिमांड कम निकल रही है इसलिए बाजार बढ़ नहीं रहा है।

मलेशियाई पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट
मंदी की दूसरी वज़ह विदेशी बाजारों की चाल को भी माना जा सकता है। मलेशियाई क्रूड पाम ऑयल (CPO) वायदा कीमतें शुक्रवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुईं। प्रतिद्वंद्वी वेजिटेबल ऑयल्स की कमजोरी और कमजोर मांग के कारण बाजार दबाव में रहा। बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल कॉन्ट्रैक्ट 17 रिंगिट की गिरावट के साथ 4,281 रिंगिट प्रति मीट्रिक टन पर बंद हुआ। कार्गो सर्वेयर इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज और AmSpec Agri Malaysia के अनुसार, 1-15 जनवरी के बीच मलेशियाई पाम ऑयल का निर्यात 23.7% तक घट सकता है। भारत, जो पाम ऑयल का सबसे बड़ा खरीदार है, का आयात जनवरी में पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने की संभावना है।

सरसों का ताजा अपडेट
सरसों में मीलों की कमजोर मांग और खाद्य तेलों में कमजोरी से गिरावट आई। क्रशिंग डिमांड कमजोर होने से ऊपरी स्तरों पर डिमांड सुस्त पड़ी। सरसों तेल में इस सप्ताह 2-3 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। वहीं, खल में 30-50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान के बारां में नई सरसों की आवक शुरू हुई है, लेकिन मॉइस्चर ज्यादा है। अधिकांश हिस्सों में मौसम सरसों की फसल के लिए अनुकूल है। जनवरी अंत तक सरसों और सरसों तेल सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। जैसे-जैसे नई फसल की आवक बढ़ेगी, जयपुर में सरसों पहले 6250 और फिर 6000 की ओर बढ़ते नजर आएगी।

प्लांटों पर क्या चल रहे हैं रेट
ब्रांडेड तेल मिलो की बात करें तो यहां पर सरसों के भाव में गिरावट देखने को मिली है सलोनी प्लांट पर सरसों के रेट 25 रुपये कमजोर होकर 7125 के रह गए हैं। इसी तरह से आगरा में BP प्लान्ट पर सरसों का भाव 6600, शारदा प्लांट पर सरसों का भाव 6600, गोयल कोटा प्लांट पर 6200, अदानी बूंदी प्लांट पर सरसों का भाव 6350 और अलवर प्लान्ट पर सरसों का भाव 6275 का रहा। सोयाबीन की बात करें तो कीर्ति प्लांट पर इस समय सोयाबीन के भाव 4410 से लेकर 4460 रुपए प्रति कुंतल तक चल रहे हैं।

सोयाबीन का ताजा अपडेट
सोयाबीन में पर्याप्त सप्लाई और सामान्य डिमांड के चलते सीमित घट-बढ़ देखी जा रही है। सोयामील में डिमांड न होने से प्लांट ऊंचे भाव में सोयाबीन लेने से बच रहे हैं। सरकारी खरीदारी का समर्थन मिलने से फिलहाल 100-150 रुपये से ज्यादा मंदी नहीं नजर आ रही है। वहीं, सोयाबीन का वायदा कारोबार शुरू होने की उम्मीद से भी कुछ सपोर्ट मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार, वायदा पर प्रतिबंध हटने से सोयाबीन में एक उछाल देखने को मिल सकता है। जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो नोहर मंडी में सरसों का रेट 5700/6000 रुपए, सूरतगढ़ मंडी में 5700 रुपए, सिरसा मंडी में 5500/6100 रुपए, आदमपुर मंडी में 5940 रुपए, गोलूवाला मंडी में 5802 रुपए, गजसिंहपुर मंडी में 5479/5755 रुपए, श्री गंगानगर मंडी में 5450/5743 रुपए, रावतसर मंडी में 5600/5800 रुपए, बीकानेर मंडी में 5450 रुपए, संगरिया मंडी में 5608 रुपए, जैतसर मंडी में 5650 रुपए, रायसिंहनगर मंडी में 5650 रुपए और ऐलनाबाद मंडी में 5700/5911 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

सरसों और सोयाबीन में आगे क्या करना चाहिए
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सरसों के बाजार का सेंटीमेंट अभी तक बदला नहीं है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि बाजार में नई सरसों आने वाली है। और इस समय भाव नीचे की तरफ जाते ही जाते हैं। राजस्थान की बारां मंडी में तो नई सरसों का आगाज हो भी चुका है । हालांकि जो सरसों आई थी उसकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं थी मॉस्चर ज्यादा था इसलिए रेट भी 4800 रुपए के ही लगे हैं। दोस्तो जैसे-जैसे बाजार में नई सरसों की आवक बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे सरसों का भाव नीचे की तरफ जाता जाएगा। जयपुर में सबसे पहले हम सरसों के भाव को 6250 उसके बाद 6000 का रेट एक्सपेक्ट कर रहे हैं। दोस्तों ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि यहां से आगे विदेशी बाजारों की तेजी का कोई बहुत बड़ा फर्क सरसों के बाजार पर नहीं पड़ेगा। अगर विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव तेज गति से बढ़ते हैं तब भी सरसों में कोई बड़ी तेजी आएगी ऐसा नहीं लगता। हालांकि सोयाबीन के भाव में मजबूती की उम्मीद हम कर सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से ही करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।