Movie prime

सुबह की तेजी के बाद शाम को सरसों हुई नर्म देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso rate today

सरसों मे शाम को आयी मंदी का क्या है संकेत, देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियों मंडी भाव टुडे पर हमने अपनी पिछली 10 रिपोर्ट में यही बताया था कि बाजारों में माहौल हमेशा एक समान नहीं रहता। मंदी का दौर भी लंबा नहीं टिक पाता और ना ही तेजी का दौर लंबा टिक पाता है। तेल तिलहन में भी यही देखने को मिला है। मार्च अप्रैल में जब सरसों में तेजी चल रही थी तब भी सोशल मीडिया पर लोग कह रहे थे कि सरसों का भाव 10 हजार से उपर जा सकता है। मंडी भाव टुडे ने तब भी यही कहा था कि तेजी का दौर भी लंबा नहीं टिक पाएगा। उसके बाद भयंकर गिरावट शुरू हो गई और सरसों के भाव 8000 से गिर कर 6200 पर आ गए। मंदी का दौर 4 महीने तक टिका रहा। उस समय भी हमने कहा था कि सरसों में जरुरत से ज्यादा मंदी आ गई है। हालांकि अब फिर से बाजार ने करवट ली है और भावों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि यह तेजी सरसों के भाव को कहां तक पहुंचा सकती है। दोस्तो सच यह है कि इस बात का किसी को भी नहीं पता। हां कुछ खबरें जरूर है जिनका विश्लेषण करके थोड़ा बहुत अंदाजा लगाया जा सकता है। इस रिपोर्ट में हम बाजार में चल रही खबरों का ही विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट

पिछले हफ्ते से सरसों के भाव में बना तेजी का माहौल  सोमवार को भी जारी रही । विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेतों के साथ-साथ घरेलु कारणों से लगभग सभी प्रकार के खाद्य तेलों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। पिछले सप्ताह से राजस्थान के सरसों उत्पादक जिलों में भारी बरसात होने से बिजाई लेट होने की आशंका बढ़ी है। त्योहारी सीज़न के चलते सरसों तेल की मांग में उछाल देखने को मिल रहा है यही कारण है कि सरसों तेल के भाव भी जबरदस्त तेजी के साथ बढ़े हैं। सोया तेल भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सोमवार को महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट में सोया रिफाइन का भाव लगभग साढ़े 6 रुपए किलो तक बढ़ा जबकि पाम तेल के दाम साढ़े 3 रुपए किलो तक तेज हुए। सोया रिफाइन 1355 और पाम तेल 1045 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। साथियो जैसा कि हमने कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि मोदी सरकार में रुपया अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच चुका है। रुपए की गिरावट के कारण विदेशी तेल आयात महंगा हो रहा है जिससे खाद्य तेलों को मजबूती बन रही है।  सरसों तेल में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बाजार भाव 5 रुपए से लेकर 13 रुपए किलो तक तेज हुआ। जयपुर एक्सपेलर भाव 5 रुपए प्रति किलो बढ़कर 1355 रुपए के स्तर पर आ गया। जबकि कोलकाता में सरसों तेल 13 रुपए किलो तक तेज हुआ। हालांकि मुंबई और राजकोट का तेल बाजार पूर्व स्तर पर ही रहा

ब्रांडेड कंपनियों में सलोनी प्लांट ने सरसों के खरीद भाव  7200 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुँच गए थे। हालांकि बाद में 50 रुपए यह कमजोर होकर 7150 रुपए पर बंद हुए। हाजिर मंडियों में भी सरसों के भाव में 100 से 200 रुपए की तेजी दिखाई दी। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 50 रुपये तेज होकर 6,650 रुपये प्रति क्विटल हो गए। अलवर में कंडीशन सरसों का भाव ₹150 तेज होकर 6400 रुपए प्रति कुंटल पर पहुंच गए जबकि मंडी भाव में ₹100 की तेजी देखने को मिली। लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज होकर 6500 पर पहुँच गए, जबकि हरियाणा के चरखी दादरी में सरसों के भाव ₹200 तेज होकर 6450 के स्तर पर पहुंच गए। ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 10 Oct 2022

हाजिर मंडियों में सरसों का भाव

हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6215, नोहर मंडी में सरसों का प्राइस 6020, गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 6081, हनुमानगढ़ मंडी में सरसों का भाव 6269, सादुल शहर मंडी में सादुलशहर मंडी में 5941, संगरिया मंडी में सरसों का टॉप भाव 6200, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 6100, सादुलपुर में 39 लैब सरसों का भाव 5900, रावला मंडी में सरसों का भाव 5800, घड़ा सोना मंडी में सरसों का भाव 6200, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 6000, श्री विजय नगर मंडी में सरसों का रेट 5851, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5611 और देवली मंडी में 42 लैब सरसों का भाव ₹6300 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6130, सिरसा मंडी में सरसों का भाव 6000, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6240 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे  ये भी पढे :- देखें आज के नरमा और कपास के लाइव रेट | Narma and Cotton live Rate today 10 October 2022

विदेशी बाजारों की अपडेट

जानकारों के अनुसार विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम अभी तेज ही बने रहने की उम्मीद है। छुट्टियों के चलते  मलेशिया में पाम तेल वायदा कारोबार बंद रहा, जबकि शिकागो में सोया तेल के दिसंबर वायदा अनुबंध में दाम 0.49 फीसदी तेज हुए। चीन में भी दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में सोया तेल के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है।

सरसों में क्या है पॉजिटिव खबर

किसान साथियो रबी सीजन में बारिश के चलते सरसों की बुआई में कुछ देरी बन सकती है। हाल ही में उत्पादक राज्यों पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा में हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया है। साथ ही माना जा रहा है कि इससे किसान सरसों के बजाए अन्य फसलों की बुआई कर सकते हैं। हालांकि इस खबर का कुछ बड़ा फर्क़ नहीं पड़ने वाला है लेकिन तेजी के माहौल में लोग पॉजिटिव खबरों को ढूंढते हैं जिससे तेजी को बल मिलता है। दिवाली पर सरसों के तेल की ज़बरदस्त मांग रहने वाली है इसलिए सरसों में दिवाली तक अच्छे भाव मिलने की संभावना है। ये भी पढे :- आज के मंडी भाव Anaj Mandi Rate today 10 Oct 2022

सरसों मे शाम को आयी मंदी का क्या है संकेत

किसान साथियो सोमवार के दिन बड़ी बात यह रही कि शाम को सरसों में मंदी देखने को मिली। भरतपुर मंडी में सरसों भाव 121 रु, जयपुर में 100 रु और सलोनी के भाव 100 रु तक डाउन हो गए । पिछले चार दिन की लगातार तेजी के बाद मुनाफा वसूली आना आम बात है इसीलिए यह मंदा देखने को मिला है। किसान साथियो इस रिपोर्ट में तेल तिलहन के बाजार की लगभग हर हलचल हमने आपके सामने रख दी है।  शाम को आयी मंदी यह संकेत दे रही है कि मार्केट में एक दो दिन के लिए ठहराव भी बन सकता है। आवक और मार्केट के सारे रूझानों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सरसों में बड़ा रिस्क ना लेते हुए थोड़ा थोड़ा माल निकालते रहना चाहिए। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।