Movie prime

सरसों में आज बन सकता है सुधार | देखें सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso me teji
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट: किसान साथियो मंडी भाव टुडे पर हमने अपनी कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि सरसों का भाव अब विदेशी बाजारों की चाल के अनुसार चल रहा है। देखा जाए तो मंगलवार के दिन सरसों की आवक घटी है इसलिए भाव में सुधार बनना चाहिए था लेकिन दिन के ट्रेड में विदेशी बाजारों में हुई गिरावट के चलते सुधार नहीं बन पाया।  दिन में मलेशिया के बाजार भले ही गिरे हों लेकिन शाम को अमेरिकी बाजार सुधरे हैं। आज की रिपोर्ट में हम तेल तिलहन की खबरों का विश्लेषण करके आने वाले दिनों में सरसों की चाल को समझने की कोशिश करेंगे WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
विदेशी बाजारों के नर्म रुख को देखते हुए तेल मिलों ने सरसों की मांग कमजोर कर दी जिसके कारण घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन 42% की सरसों के भाव 50 रुपये कमजोर होकर 5,125 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव दिन मे 4850 तक पिट गए थे लेकिन शाम को उसमें 50 रुपये का सुधार देखने को मिला और अंतिम भाव 4900 रुपये प्रति क्विंटल के रहे। इसके अलावा बरवाला मंडी में सरसों का भाव 4800 और जींद मंडी में सरसों का भाव 4730 तक बोला गया। अन्य मंडियों के ताजा भाव जानने के लिए यहां क्लिक करें

प्लांटों पर क्या रहे भाव
प्लांटों की बात करें तो विदेशी बाजारों के रूझान को देखते हुए सलोनी प्लान्ट ने सरसों के खरीद भाव में 25-50 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की और सलोनी प्लान्ट पर अंतिम भाव 5500 रुपये के रहे। आगरा BP प्लान्ट पर सरसों का रेट 5300 का रहा जबकि शारदा प्लान्ट पर भी इतने ही भाव देखने को मिले। अडानी प्लांटों पर सरसों की खरीद 5075 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से की गई। मंगलवार के दिन सरसों की आवक में कमी देखने को मिली। सरसों की दैनिक आवक घटकर छह लाख बोरियों की रह गई। जबकि सोमवार को यह 7.25 लाख बोरी की हुई थी

विदेशी बाजारों की खबरें
मलेशिया की स्थानीय मुद्रा रिंगित डॉलर के मुकाबले 0.66 % कमजोर हो गई है, जिससे आयातकों के लिए पाम तेल सस्ता हो गया। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर अगस्त डिलीवरी के के पाम तेल वायदा अनुबंध में मंगलवार को 61 रिंगिट यानी 1.8 % की गिरावट देखने को मिली। पाम का भाव 3,320 रिंगिट प्रति टन रह गया। इस दौरान चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.14 % तेज हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.5 % घट गया। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो शिकागो में सोया तेल की कीमतों में 3.5% की तेजी दर्ज की गई है। जिसके चलते उम्मीद बन रही है कि आज मलेशिया के बाजार तेज खुलेंगे।

मई अंत में मलेशिया के पाम का स्टॉक बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि पाम का उत्पादन तो बढ़ा है। लेकिन निर्यात घटा है। मई अंत में इन्वेंट्री पिछले महीने की तुलना में 6.8 % बढ़कर 1.6 मिलियन टन की बढ़ोतरी के आसार है। भारत में पाम तेल का आयात मई में 27 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गया है। खरीदार पाम तेल के महंगे कार्गो को कैंसिल करके, सस्ते सोया तेल और सूरजमुखी तेल का आयात ज्यादा मात्रा में कर रहे हैं ।

तेल और खल अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 20-20 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमश 935 रुपये और 925 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल के दाम 5 रुपये कमजोर होकर 2575 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

सरसों की आवक घटी
मंगलवार को  देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर 6 लाख बोरियों की रह गई। सोमवार को यह 7.25 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 2.50 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 95 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 45 हजार बोरी तथा गुजरात में 35 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 1.25 लाख बोरियों की आवक हुई।

सरसों में आगे क्या है उम्मीद
किसान साथियो सरसों उत्पादन, सरकारी नीतियों और विदेशी बाजारों की चाल को देखते हुए  हम पिछले कई महिनों से बता रहे हैं कि सरसों में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। डिमांड घटने के कारण तेल मिलों की खरीद पहले की तुलना में कम हो गई है। उत्पादक राज्यों में सरसों का बकाया स्टॉक पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, जबकि तेल में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर है। आयातित खाद्वय तेल सस्ते हैं इसलिए सरसों तेल के दाम लगातार कमजोर हो रहे हैं। मंदी का माहौल है इसलिए सब मंदी मंदी चिल्ला रहे हैं। सरसों के भाव 2 साल के न्यूनतम स्तरों के आसपास हैं। अगर आपने सरसों को होल्ड करके रखा हुआ है तो ऐसे में माल निकालने की सलाह नहीं दी जा सकती। कल रात को शिकागो में सोया तेल में अच्छी तेजी देखने को मिली है, हो सकता है आज इसका असर मलेशिया के बाजार पर भी देखने को मिले। सरसों में आज थोड़ी बहुत तेजी तो बन सकती है लेकिन बड़ी तेजी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। व्यापार अपने विवेक से करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।