Movie prime

सरसों में आया 2 साल का सबसे निचला भाव

Sarso live Rate
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट : किसान साथियो सरसों की आवक घटते घटते साढ़े आठ लाख बोरी के नीचे आ गई है। लेकिन सरसों के भाव में अभी तक सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। भाव में सुधार नहीं होने का मुख्य कारण यही है कि भारत में विदेशी तेलों का बड़ा स्टॉक पड़ा है। जिसके कारण सरसों तेल की डिमांड कम निकल रही है। यही बड़ी वज़ह है कि तेल मिलों की सरसों की मांग भी कमजोर बनी हुई है। सरसों के भाव गिरते गिरते अब पिछले 2 साल के निम्नतम स्तर पर आ चुके हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सरसों का भाव अपना पिछला स्तर तोड़ेगा या फिर यहां से तेजी की तरफ मुड़ेगा । आज की रिपोर्ट में हम सरसों के भाव को प्रभावित करने वाली हर चीज का बारीकी से अध्ययन करेंगे।

WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

सरसों में 2 साल का सबसे निचला भाव
शुक्रवार का दिन इस हफ्ते का लगातार पांचवा दिन था जब सरसों के भाव में कमजोरी देखने को मिली है।  जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये कमजोर होकर 5,425-5450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। सीज़न में पहली बार ऐसा हुआ कि भरतपुर में सरसों का रेट घटकर 5001 पर आ गया है। पिछली बार जब मार्च के महीने में भाव गिरे थे तो भरतपुर मंडी ने सरसों में 5066 का न्यूनतम भाव दिखाया था। लेकिन इस बार भाव ने वह स्तर भी तोड़ दिया है। भरतपुर के भाव पिछले 2 साल के सबसे निचले स्तर पर आ चुके हैं। दिल्ली लारेंस रोड की बात करें तो वहां पर भी सरसों के भाव में पिछले एक हफ्ते में बड़ी गिरावट देखने को मिली है लारेंस रोड पर सरसों के भाव ₹5100 प्रति कुंटल तक आ चुके हैं। मौजूदा माहौल को देखते हुए कहा जा सकता है कि सरसों आज की डेट में अपने न्यूनतम स्तर के आसपास घूम रही है।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की सरसों का भाव 4850, देवली मंडी में 42 कंडीशन सरसों का रेट 5100, सरदारशहर मंडी में सरसों का भाव नान कंडीशन 4550, बीकानेर मंडी में सरसों का भाव 4700, श्रीमाधोपुर मंडी में सरसों का भाव 5200,  सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 4950, सिरसा मंडी में 38 लैब सरसों का भाव 4700, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का टॉप भाव 4800, रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 5150, अलीगढ़ मंडी में सरसों का भाव 4900, अलवर मंडी में सरसों का भाव 5300, अशोकनगर मंडी में सरसों का भाव 4600, सुमेरपुर मंडी में सरसों का भाव 4850, श्योपुर मंडी में सरसों का भाव 5050 और मेड़ता सिटी मंडी में सरसों का भाव 4900 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा ।

विदेशी बाजारों में और गिरावट
विदेशी बाजारों की बात करें तो सार्वजनिक अवकाश होने के कारण मलेशिया के बाजार बंद हैं। जबकि शिकागो में सोया तेल की कीमतों में मंदा ही देखने को मिल रहा है। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतें 0.36 % कमजोर हुई। ब्राजील में सोयाबीन का रिकार्ड उत्पादन होने का अनुमान है, जिससे सोया तेल की कीमतों पर भी दबाव बना है

सरसों तेल एवं खल के भाव
सरसों तेल में भी शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 20-20 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1035 रुपये और 1025 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल के दाम 40 रुपये घटकर 2480 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गए।।
क्या है गिरावट की बड़ी वज़ह
गिरावट की बड़ी वज़ह विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में बड़ी गिरावट को ही माना जा रहा है। विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों पर दबाव है, जिसका असर घरेलू बाजार में सरसों एवं तेल पर देखा जा रहा है। भाव में चल रही गिरावट को देखते हुए तेल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रही हैं। उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बनी रहेगी। इसलिए मौजूदा कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं हैं । भाव गिरने के कारण हो सकता है कि सरसों के किसान अब अपना माल रोक लें या फिर निचले भाव पर खरीद निकलने लगे। अगर ऐसा हुआ तो ही भाव में थोड़ा बहुत सुधार बन सकता है। अन्यथा यह गिरावट और भी चल सकती है। व्यापार अपने विवेक से ही करें।