Movie prime

6400 तक चला जाएगा जयपुर में सरसों का भाव | जाने क्या कहती है सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

6400 तक चला जाएगा जयपुर में सरसों का भाव | जाने क्या कहती है सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों मंडी मार्केट मीडिया पर हम अपनी पिछली कई रिपोर्ट से यही बता रहे हैं कि सरसों का बाजार अब सरसों की आवक के हिसाब से उतार-चढ़ाव दिखाएगा । बाजार में ठीक ऐसा ही देखने को मिल भी रहा है अगर आप पिछले एक हफ्ते की आवक और भाव के ट्रेंड को देखें तो पता चलता है कि जब-जब आवक बढ़ती है सरसों का भाव नीचे की तरफ जाता है। पिछले तीन दिन से लगातार सरसों की आवक घट रही है। ऐसा लगता है कि या तो  किसान सरसों को रोक रहे हैं या फिर इस घटती आवक को अभी से सरसों का उत्पादन कम होने के संकेत माना जा सकता है। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | साथियो आने वाले समय में सरसों के बाजार में क्या क्या रूझान बन सकते हैं और कौन से वह फैक्टर हैं जो सरसों के भाव को प्रभावित करेंगे, आज की रिपोर्ट में हम इन संभावनाओं संभावना और फैक्टर्स का अध्ययन करेंगे और सरसों की दिशा दशा को समझने की कोशिश करेंगे।

क्या कहता है आवक का रुझान
साथियों अगर पिछली तीन दिन की आवक और भाव के ट्रेंड को समझे तो पता चलता है कि आवक लगातार घट रही है। 24 तारीख को सरसों की आवक 15 लाख 50 हजार बोरी की हुई थी उसके बाद 25 तारीख को 14 लाख और 26 तारीख को 13 लाख 25 हजार बोरी की आवक हुई है । अगर भाव के ट्रेंड को देखें तो भाव जयपुर में 42 कंडीशन के 6075 से बढ़कर 6200 तक पहुंच गए हैं। सीज़न के पीक समय में भाव का बढ़ना एक पोजिटिव संकेत माना जा सकता है।

मुख्य मंडियों में क्या रहे रूझान
तेल मिलर्स की डिमांड निकले से सरसो में तेजी रुख देखने को मिला है। राजस्थान, भरतपुर मंडी में 125 रुपए का सुधार देखने को मिला। इस सुधार के साथ भाव-5850 रुपए प्रति क्विंटल पहुँच गए। चरखी दादरी मंडी में भाव में 6000 का आंकड़ा पार किया और भाव 6025 के हो गए अन्य मंडियों में अलवर मंडी में सरसों का रेट 5900 बरवाला में 5850 हिसार में 5800 मुरैना में 5850 ग्वालियर में 5900 टोंक में 5630 निवाई में 5650 शिवानी में 5900 और सुमेरपुर मंडी में ₹6000 प्रति क्विंटल के भाव कंडीशन सरसों में देखने को मिले।

प्लांटों ने कितने बढ़ाए रेट
उत्तर-प्रदेश की सलोनी प्लांट सरसो में आज 100 रुपए बढोतरी देखने को मिली। प्लांट भाव की बात करें तो शमशाबाद प्लान्ट पर सरसों का भाव 6675 रुपए, दिगनेर-6675 रूपए, अलवर-6775 कोटा-6675 रूपए और मुरैना में सलोनी प्लांट पर सरसों का रेट 6675 प्रति  क्विंटल पर पहुंच गया ।  अन्य प्लांट की बात करें तो आगरा में शारदा प्लांट पर सरसों का रेट 6350 आगरा बीपी प्लांट पर सरसों का रेट 6450 गोयल कोटा प्लांट पर सरसों का भाव 6150 अदानी अलवर और बूंदी प्लांट और सरसों का रेट 6075 तक दर्ज किया गया इन प्लांट पर भी 50 से लेकर 100 रुपए तक की तेजी दर्ज हुई है।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट ₹ 5171 से ₹ 5636 (लैब 40.97% से 41.35%), जैतसर मंडी में ₹ 5104 से ₹ 5445 (लैब 40.60), श्रीविजयनगर मंडी में ₹ 4990 से ₹ 5498, रिडमलसर मंडी में ₹ 5401 से ₹ 5680, बीकानेर मंडी में ₹ 5000 से ₹ 5650, नोखा मंडी में ₹ 4900 से ₹ 5500, रावतसर मंडी में ₹ 5200 से ₹ 5720, नोहर मंडी में ₹ 5200 से ₹ 5500, पीली सरसों ₹ 6000 से ₹ 6890, सिरसा मंडी में ₹ 5400 से ₹ 5725, आदमपुर मंडी में ₹ 5835 (लैब 42.33) रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

तेल और खल के रेट
मंगलवार को सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर के भाव में ₹5 की तेजी देखने को मिली भरतपुर मंडी में सरसों तेल कच्ची खाने के भाव 1275 रुपये प्रति 10 किलो हो गए जबकि एक्सपेलर के भाव 1265 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए बार जयपुर के करें तो यहां पर सरसों तेल कच्ची घानी के भाव 1280 और जयपुर के भाव 1270 के रहे। खल के भाव 2175 के रहे। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे |

विदेशी बाजारों की अपडेट
दोस्तों अगर कल के बाजार की बात करें तो मलेशिया में पाम तेल के भाव 0.33% तेज होकर 4259 के हो गए। आज सुबह भी मलेशिया में पाम तेल के भाव तेजी दिख रहे हैं मलेशिया में पाम तेल का जून वायदा 29 रिंगिट की तेजी के साथ 4287 रिंगिट प्रतिदिन के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बात अमेरिका की करें तो यहां पर भी कल शाम को सोया तेल में 0.57% की तेजी दर्ज की गई। आने वाले समय में पाम तेल में बहुत बड़ी तेजी की गुंजाइश कम है। हालांकि बहुत बड़ी मंदी की गुंजाइश भी नहीं है भाव स्थिरता का रुझान दिख रहे हैं अमेरिका में सोया तेल का स्टॉक बढ़कर 4 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है हालांकि मांग बढ़ने से बाजार में सुधार जरूर दिख रहा है। लेकिन बड़ी तेजी की गुंजाईश नहीं है।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों जयपुर में जिस तरह से सरसों का भाव चल रहा है उसे देखते यह कहा जा सकता है कि यहां से बहुत बड़ी मंदी की गुंजाइश तो बिल्कुल नहीं है। हमने अपनी पिछले रिपोर्ट में भी बताया था कि मार्च के आखिरी हफ्ते से सरसों की आवक घटने शुरू हो जाती है । पिछले तीन दिन से हम यह ट्रेंड देख रहे हैं । अगर यह ट्रेंड मेंटेन रहता है तो सरसों के भाव में मजबूती बनी रह सकती है । और जयपुर में सरसों के भाव 6400 का स्तर दिखा सकते हैं। इसके विपरीत अगर सरसों की आवक एकदम से बढ़कर 15 लाख बोरी के पार होती है तो शुरुआत में भाव थोड़े से नीचे की तरफ जाते दिख सकते हैं लेकिन बाद में रिकवरी बनने की पूरी पूरी उम्मीद है। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | बुरी से बुरी कंडीशन में भी सरसों के रेट MSP से नीचे जाते नहीं दिख रहे। जो साथी माल को खरीदना चाहते हैं वे 200 रुपये का रिस्क लेकर चलें। लंबी अवधि के लिए सरसों में नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम है। व्यापार अपने विवेक से करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।