Movie prime

सरसों के बाजार की बदल सकती है चाल, जाने वज़ह

सरसों के बाजार की बदल सकती है चाल, जाने वज़ह
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियों सरसों बाजार को लेकर हमारी रिपोर्ट बिल्कुल सटीक साबित हुई, हमने बताया था कि भरतपुर में भाव 6900 को होल्ड नहीं कर पाएगा और भरतपुर में भाव 6940 को छूने के बाद टूटकर 6815 पर आ गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ऊपरी स्तर पर दबाव बढ रहा है, हालांकि जैसे तैसे जयपुर में भाव 7300 को मेंटेन करने में सफल रहा जिसमे सरसों खल में आई तेजी की अहम भूमिका रही और भाव पूरे सप्ताह 7300 पर बने रहे। शनिवार को दिल्ली में सरसों का भाव ₹50 बढ़कर 7100 और चरखी दादरी में ₹50 टूटकर 7100 पर रहा। वहीं सलोनी प्लांट पर भी भाव ₹25 टूटकर 7900 पर पहुंच गए। MSP से ऊपर चल रहे भावों के चलते बिजाई के रकबे में साफ बढ़त दिख रही है और देश में करीब 77 लाख हेक्टेयर में बोनी पूरी हो चुकी है, जो पिछले साल से लगभग 6% आगे बैठती है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

विदेशी खाद्य तेल की गिरावट का असर सरसों तेल पर भी दिखाई दिया और सरसों तेल ₹15 कमजोर होकर शनिवार को दिल्ली में 1445 और जयपुर में 1451 रुपए प्रति 10 किलो रहा। सरसों खल पूरे हफ्ते बाजार की स्टार कमोडिटी बनी रही और बाजार में गिरावट को थामें रखा, जयपुर में सरसों खल 2840 और भरतपुर में ₹50 बढ़कर 2900 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई, क्योंकि चीन के खरीदार भारतीय खल में लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं। स्टॉक की बात करें तो किसानों के पास करीब 13.5 लाख टन, मिलर्स/स्टॉकिस्टों के पास 4 लाख टन और सरकारी एजेंसियों के पास लगभग 5.5 लाख टन मिला कर कुल 23 लाख टन का स्टॉक बताया जा रहा है, जो नई फसल आने तक पर्याप्त है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

प्लांटो को पर्याप्त माल मिल रहा है और खरीद जरूरत के हिसाब से हो रही है। चूंकि खपत का सीजन है इसलिए सरसों की डिमांड बनी हुई है इसलिए बाजार हल्की मजबूती दिखा रहा है लेकिन आगे चलकर डिमांड घट सकती है क्योंकि फरवरी में नई सरसों आ जाएगी और स्टॉक आंकड़ों को देखकर नहीं लगता कि सप्लाई में बहुत बड़ी कमी बाजार में आने वाली है। इसलिए मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि सरसों बाजार का ओवर ऑल रुझान हल्की कमजोरी की तरफ ही रहेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी बहुत बड़ी तेजी के संकेत दिखाई नहीं दे रहे। इसलिए धीरे धीरे स्टॉक हल्का करते रहे। व्यापार अपने विवेकसे करें। सरसों की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।