सोमवार से बदल सकता है सरसों का बाजार | जाने क्या कहती है सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों मंडी भाव टुडे और मंडी मीडिया ग्रुप पर हम सरसों और सोयाबीन को लेकर कई सालों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी अभी तक बिल्कुल सटीक साबित हुई है। जब से सरसों का सीजन शुरू हुआ है तब से हम अपनी रिपोर्ट में बता रहे हैं कि इस समय सरसों के भाव को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा फैक्टर सरसों की आवक का ही है। शुक्रवार को सरसों के बाजार में काफी उठा पटक देखने को मिली एक ही दिन में सरसों के भाव में सरसों में बड़ी तेजी और शाम को उतनी ही कमजोरी देखने को मिली। हमने अपनी सुबह की रिपोर्ट में ही आगाह किया था कि सरसों के भाव 1 हफ्ते में 350 रुपए तक बढ़ चुके हैं और यहां पर सावधानी बरतने की जरूरत है। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | बड़ी तेजी के बाद मुनाफा वसूली आना एक साधारण बात है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार का पूरी तरह विश्लेषण करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि शाम के समय जो सरसों के भाव में मंदा आया है यह भाव को और नीचे लेकर जाएगा या फिर यह मात्र एक मुनाफा वसूली है । अगर आप सरसों के व्यापारी या किसान है और आपके पास सरसों का स्टॉक पड़ा हुआ है तो आपको यह रिपोर्ट अंत तक पढ़नी चाहिए।
ताजा मार्केट अपडेट
दोस्तो शुक्रवार का बाजार अनिश्चितता से भरा हुआ था। सुबह के समय में जिस तरह से बाजार तेज हो रहा था उसे देखकर लग रहा था कि जयपुर में सरसों का भाव 6400 स्तर को क्रॉस कर लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं, बाजार 6350 का स्तर छूकर फिर से शाम को 6275 पर बंद हुआ। इसी तरह से भरतपुर मंडी में सुबह के टाइम सरसों के भाव में 165 रुपये की जबरदस्त तेजी बनी थी और भाव ने 6000 के स्तर को क्रॉस कर लिया था और भाव 6055 तक पहुंच गए थे लेकिन बाजार उपर के स्तर को होल्ड नहीं कर पाया और शाम को भरतपुर में भाव 5975 का रह गया। हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सरसों में लगातार तेजी बने रहने के लिए यह जरूरी है कि भरतपुर में सरसों का रेट 6000 के ऊपर बंद हो। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | ब्रांडेड तेल मिलों ने सुबह के समय भाव को 100 से 150 रुपए तक बढ़ाया लेकिन शाम होते-होते फिर से भाव यथास्थिति में बंद हुए। मुख्य मंडियों के भाव को देखें तो चरखी दादरी में सरसों का रेट 6175 अलवर में 6150 बरवाला में 5800 हिसार में 5900 मुरैना में 6000 ग्वालियर में 6050 खैरथल में 6075 टोंक में 5780 निवाई में 5800 गंगापुर सिटी में 6120 और शिवानी मंडी में 5800 तक के भाव कल के कारोबार के दौरान देखने को मिले। सरसों की आवक के घटने का ट्रेंड जारी रहा और सरसों की आवक घटकर मात्र 7 लाख बोरी की रह गई।
प्लांटों पर हुई तगड़ी हलचल
बाजार में 7 लाख बोरी की आवक को देखते हुए ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव में एकाएक बढ़ोतरी कर दी। सलोनी प्लांट ने सरसों के भाव सीधे ₹100 बढ़ा दिए । सलोनी अलवर प्लांट पर सरसों के खऱीद भाव ने 7000 का लेवल छू लिया हालांकि यह स्तर मेंटेन नहीं हो पाया और शाम को फिर से भाव 100 रुपए गिरकर 6900 के रह गए। इसी तरह से गोयल कोटा प्लांट पर भी कई बार हलचल हुई। सुबह के सत्र में भाव को ₹50 बढ़ाया गया उसके बाद फिर से इसमें ₹50 की बढ़ोतरी की गई जब भाव 6350 के हो गए तो शाम को फिर से ₹100 भाव को घटा दिया गया और यथा स्थिति मेंटेन कर दी गई। आगरा में बीपी प्लांट पर सरसों के भाव 75 रुपए तेज होकर 6625 के हो गए। इसी तरह की तेजी अदानी अलवर और बूंदी प्लांट पर भी दर्ज हुई और भाव 75 रुपए बढ़कर 6300 के हो गए।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
दोस्तों ब्रांडेड प्लांट की तरह हाजिर मंडियों में भी सरसों के भाव में तेजी देखने को मिली। हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो बीकानेर मंडी में सरसों का रेट ₹ 5100 से ₹ 5801, पीली सरसों ₹ 7600 से ₹ 8300, और खड़बा ₹ 6400 से ₹ 7200 तक दर्ज किया गया, रामगंज मंडी में सरसों का रेट ₹ 5800 से ₹ 6150 तक दर्ज किया गया, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का रेट ₹ 5100 से ₹ 5800 तक दर्ज किया गया, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट ₹ 6031 तक दर्ज किया गया, भट्टू मंडी में सरसों का रेट ₹ 5924 तक दर्ज किया गया, श्रीमाधोपुर मंडी में सरसों (रायडा) ₹ 5750 से ₹ 5950 और पीली सरसों ₹ 6900 से ₹ 7700 तक दर्ज की गई, सिरसा मंडी में सरसों का रेट ₹ 5300 से ₹ 5810 तक दर्ज किया गया, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट ₹ 5500 से ₹ 5880 तक दर्ज किया गया, दूनी टोंक मंडी में सरसों का रेट ₹ 5450 से ₹ 6000 तक दर्ज किया गया और रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट ₹ 5600 से ₹ 5700 तक दर्ज किया गया और श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट ₹ 5400 से ₹ 5796 तक दर्ज किया गया।
विदेशी बाजारों की अपडेट
मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर जून डिलीवरी वाला पाम ऑयल कांट्रेक्ट शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में मजबूती के साथ 2.5% चढ़कर 4,420 रिंगित ($990.64 प्रति टन) पर पहुंचा, जो सप्ताह भर में 1% की बढ़त है। चीन के डालियन एक्सचेंज पर भी सोया ऑयल में 0.71% और पाम ऑयल में 2.48% की तेजी देखी गई। CBOT सोया ऑयल वायदा मैं लगातार मजबूरी चल रही है और शुक्रवार को 45.68 सेंट पर बंद हुआ और इसमें 0.93 सेंड की तेजी दर्ज हुई। CBOT सोया में तेजी से मलेशिया में पाम ऑयल वायदा भी मजबूत रहा लेकिन इंडोनेशिया का बढ़ता स्टॉक आगे की तेजी को सीमित कर सकता है। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | GAPKI के अनुसार, जनवरी के अंत में इंडोनेशिया का पाम ऑयल स्टॉक मासिक स्तर पर 13.98% बढ़ गया, जबकि उत्पादन में गिरावट और निर्यात चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। ईद अगर 31 मार्च को होती है तो मलेशिया में सोमवार और मंगलवार को ट्रेडिंग बंद रहेगी, जबकि अगर 1 अप्रैल को होती है तो सोमवार को ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी। फिलहाल CBOT सोया ऑयल और BMD पाम ऑयल के बीच प्राइस स्प्रेड -$14.71 प्रति टन पर है, जो बाजार के मौजूदा स्ट्रक्चर को दर्शाता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि विदेशी बाजारों से ना ही किसी बड़ी तेजी और ना ही किसी मंडी के संकेत मिल रहे हैं। ओवर ऑल सेंटीमेंट हल्की तेजी का बना हुआ है।
तेल और खल अपडेट
भरतपुर मंडी में सरसों तेल कच्ची घानी और सरसों तेल एक्सपेलर की कीमतों में 30 रुपए की तेजी दर्ज हुई भरतपुर मंडी में सरसों तेल कच्ची घानी 1340 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया। इसी तरह से निवाई मंडी में भी सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमत 40 रुपये तेज होकर क्रमशः 1320 और 1290 की हो गई। सरसों खल में भी तेजी देखने क्यों मिली और सरसों खल का रेट ₹40 बढ़कर निवाई मंडी 2170 तक बिकी।
सरसों में आगे क्या
दोस्तों सरसों का बाजार अब थोड़ा सा बदल सकता है सोमवार को 31 मार्च है और इस महीने में 31 तारीख को कंपनियां अपने खाता बंद करती हैं। इसलिए ऐसा संभव है कि बाजार में मुनाफा वसूली आए या फिर खरीदारी थोड़ी सी कमजोरी रहे इसलिए सरसों के भाव में चल रही तेजी पर थोड़ा सा ब्रेक लग सकता है। हालांकि बहुत बड़ी मंदी की संभावना बिल्कुल नहीं है । लेकिन आपको यह सोचकर चलना चाहिए कि पिछले एक हफ्ते में यानी की 21 मार्च से लेकर 28 मार्च तक सरसों का भाव 350 रुपए तेज हो चुका है अगर कल शाम को आई सो रुपए की मंदी को इग्नोर कर दे तो यह तेजी 450 रुपए तक है। दोस्तों इतनी तेजी के बाद मुनाफा वसूली आ सकती है। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | यदि ऐसा होता है और अगर सरसों के भाव नीचे जाते हैं तो यहां पर फ्रेश खऱीद के लिए सोचा जा सकता है। आने वाले समय में सरसों की आवक पूरी तरह से सरसों के भाव को प्रभावित करने वाली है अगर सरसों की आवक कमजोर बनी रहती है तो जल्दी ही जयपुर में सरसों के भाव 6400 के स्तर को पार कर लेंगे। जो किसान साथी लंबे समय तक सरसों को होल्ड करना चाहते हैं वह 7000 के भाव का इंतजार कर सकते हैं लेकिन उन्हें दिवाली तक इंतजार करना पड़ सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।