Movie prime

कल की गिरावट का क्या है इशारा? क्या और गिरेगी सरसों, देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

Sarso ki teji mandi report 11 nov 22

किसान साथियो गुरुवार का दिन लगातार तीसरा दिन था जब सरसों के भाव लगातार कमजोर हुए। आयातित तेलों के सस्ते होने के कारण यह गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिन में सरसों के भाव अपने उपरी स्तर से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुके हैं। कल के बाजार की खास बात यह रही कि वायदा दोबारा शुरु करने की ख़बरों ने बाजार को सहारा दिया और शाम को हल्का सुधार देखने को मिला। इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार में चल रही सभी हलचलों का विश्लेषण करेंगे । व्हाट्सप्प पे भाव पाने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे

ताजा मार्केट अपडेट
गुरुवार को जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव ₹100 गिरकर ₹7000 प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गए। जबकि दिल्ली और भरतपुर में सरसों के अंतिम भाव क्रमशः 6800 और ₹6600 प्रति क्विंटल दर्ज किए गए। गौरतलब है कि शाम को चरखी दादरी में सरसों के भाव ₹50 तेज होकर 6750 के स्तर पर बंद हुए।  ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो सलोनी प्लांट पर भी भाव में 50 रुपए गिरावट देखने को मिली थी । हालांकि शाम होते-होते भाव 7575 पर स्थिर हो गए। गोयल कोटा पर भी अंतिम भाव 6800 रुपये प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किए गए हैं। आगरा BP और शारदा प्लान्ट पर भी भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिली और 7300 के हिसाब से खरीद हुई। अन्य प्लांटों पर भी समान अनुपात में कमजोरी रही। गिरावट के कारण किसानों की चिंता बढ़ने से सरसों की ज़बरदस्त आवक देखने को मिल रही है । गुरुवार को भी सरसों की दैनिक आवक 3.70 लाख बोरियों की रिपोर्ट की गई है ।

वायदा कारोबार शुरू कब
किसान साथियो सरसों के वायदा कारोबार को फिर से शुरू होने की ख़बरें मार्केट मे चल रही हैं। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक ख़बर नहीं मिल पायी है। अगर वायदा कारोबार फिर से शुरू होता है तो सरसों में फिर से तेजी बन सकती है।
क्या रही गिरावट की वज़ह
पिछले कुछ दिनों से घरेलू बाजार में सरसों की आवकें पौने 4 लाख बोरी से उपर पहुंच गई है और यह भी भाव में गिरावट लाने में की बड़ी वज़ह मानी जा सकती है। हालांकि सर्दी बढ़ रही है और देश में स्टॉकिस्टों के पास सरसों तेल या सरसों का बड़ा स्टॉक नहीं है। इसलिए सरसों तेल और सरसों के भाव में बड़ी गिरावट आने की आशंका कम है। फिर भी किसानो को सावधान रहने की जरूरत है और समय समय पर भाव की जानकारी से अपडेट रहने की आवश्यकता है।
तीन दिनों की गिरावट की दूसरी वज़ह को देखें तो मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए चीन द्वारा प्रतिबंध कड़े किए जाने से विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतें गिरी हैं । दुनिया के सबसे बड़े खाद्य तेल उपभोक्ता देश चीन में कोविड- 19 प्रतिबंधों से व्यापारियों में चिंता का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में सोयाबीन की फसल का उत्पादन 4.313 मिलियन टन से अधिक होने की उम्मीद है जो कि उत्पादन स्थिति में हल्का सुधार दर्शा रहा है। सुधार होने की खबरों ने बाजार को गिराने में मदद की है। यह भी पढ़ें : बासमती के ताजा भाव

विदेशी बाजारों की अपडेट
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल के भाव 18 रिगिंट यानी 0.43 प्रतिशत कमजोर होकर 4,180 रिगिंट प्रति टन रह गए। शिकागों के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में शाम के सत्र में सोया तेल के भाव दिसंबर वायदा अनुबंध में 0.24 प्रतिशत कमजोर हुए। चीन के डालियान मे सोया अनुबंध भी 1.2% तक गिरा। विदेशी बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार में भी खाद्य तेल एवं तिलहन की कीमतों पर दबाव देखा गया।

घरेलू बाजार की अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 24-24 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1453 रुपये और 1443 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये नरम होकर 2600 रुपये प्रति क्विटल के स्तर पर आ गई।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6701, नोहर मंडी में सरसों का रेट 6640, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 6536, भरतपुर मंडी में सरसों का रेट 6575, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 6450, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6453, पदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6450, पीलीबंगा में सरसों का भाव 6551, केसरीसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 6388, जैतसर मंडी में सरसों का टॉप रेट 6500, गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 6190, रावला अनाज मंडी में 42% सरसों का भाव 6571 और सादुलशहर अनाज मंडी में सरसों का रेट 6415 रुपए प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किया गया है। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 6674, भिवानी मंडी में सरसों का रेट 6580, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6430, आदमपुर मंडी में 42 लैब सरसों का भाव 6539 और भट्टू मंडी में सरसों का रेट ₹6500 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें : हरियाणा पंजाब राजस्थान UP और MP की मंडियों के ताजा भाव

सरसों में अब आगे क्या है उम्मीद

किसान साथियों स्टॉकिस्ट के पास सरसों का बड़ा स्टॉक भले ही ना हो लेकिन किसानों के पास अभी भी सरसों का अच्छा खासा स्टॉक बचा हुआ है। यही बड़ी वजह है कि भाव में सुधार होते ही बिकवाली बढ़ जाती है। भाव अच्छे होने के कारण पिछले कुछ दिनों से सरसों की आवक जबरदस्त बढ़ी हुई है। हालांकि खपत का सीजन होने के कारण सरसों की मांग बनी रहेगी लेकिन यदि विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में सुधार नहीं होता है तो वहाँ की मंदी घरेलू बाजार में सरसों के भाव को नीचे भी ला सकती है। इसलिए जिन किसान भाइयों को ज्यादा रिस्क नहीं लेना है वह इन भावों पर अपना माल निकाल सकते हैं। व्यापर अपने विवेक से करें