Movie prime

6100 के पार हुए सरसों के भाव | क्या यही है सरसों बेचने का सही समय | जाने रिपोर्ट में

6100 के पार हुए सरसों के भाव | क्या यही है सरसों बेचने का सही समय | जाने रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो जिस तरह से सरसों में आए दिन 25-50 रुपये की तेजी बन रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल्दी ही किसानो को पिछले साल जैसे भाव मिल जाएंगे। लेकिन साथियो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल परिस्थिति पिछले साल से अलग है। पिछले साल मई के महीने में पूरे विश्व में खाद्य तेलों की भारी कमी पैदा हो गई थी। यह कमी इतनी ज्यादा थी कि पाम तेल के सबसे बड़े उत्पादक देश इंडोनेशिया ने पाम तो के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा यूरोपीय देशों ने भी मालस् में तेल के स्टॉक पर लिमिट लगा दी थी। बहरहाल इस साल परिस्थिति अलग है। भारत में सरसों और सोयाबीन का उत्पादन भी ज्यादा हुआ है जिसमें से काफी मात्रा में किसानों ने सरसों को होल्ड करके रखा हुआ है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में विदेशी तेलों का आयात स्टॉक पड़ा हुआ है। ऐसी कंडीशन में पिछले साल जैसे भाव मिलना काफी मुश्किल है। आज की रिपोर्ट में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि मौजूदा परिस्थिति में चल रही तेजी सरसों के भाव को कहा तक लेकर जा सकती है।

ताजा मार्केट अपडेट
सोमवार को जब बाजार खुले तो विदेशी बाजारों के मजबूत संकेतों के चलते भारत में सरसों के भाव में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव ₹25 तेज 5625 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। भरतपुर की मंडी बंद रही लेकिन पड़ोस की मंडी नदबई में सरसों का भाव ₹5400 प्रति कुंटल पर बंद हुआ जोकली पिछले भाव से लगभग ₹100 तेज है । रेवाड़ी मंडी में 42 लैब सरसों का भाव ₹100 उछलकर 5400 रुपए प्रति कुंटल पर पहुंच गया जोकि एमएसपी से मात्र ₹50 नीचे है। दिल्ली में भी सरसों के भाव बढ़कर 5300 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए। सरसों तेल में भी अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है लगभग सभी मंडियों में सरसों तेल के भाव ₹1000 प्रति 10 किलो के ऊपर पहुंच गए हैं। सरसों की आवक 500000 बोरी के स्तर पर बनी हुई है।

प्लांटों पर तेजी
चौतरफा मिल रहे अच्छे संकेतों के कारण ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के खरीद भाव में बढ़ोतरी की। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 6100 के पार चले गए। सलोनी शमशाबाद प्लान्ट पर सरसों का खरीद भाव 6125 रुपये प्रति क्विंटल का रहा । गोयल कोटा प्लान्ट ने सरसों का खरीद भाव 100 रुपये तक बढ़ाया। आगरा में शारदा और BP प्लांट पर सरसों के भाव बढ़कर 5925 रुपये प्रति क्विंटल के हो गए।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो कोटा मंडी में सरसों का भाव 5000, बीकानेर मंडी में सरसों का रेट 5150, जोधपुर मंडी में सरसों का रेट 5230, अशोकनगर मंडी में सरसों का रेट 5150, चरखी दादरी मंडी में सरसों का भाव 5200, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5367, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 5180, विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 4912, गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 5161, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5081, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 5055, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5170, गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5171, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5041, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5140, बरवाला मंडी में सरसों का रेट 5291, अबोहर मंडी में सरसों का भाव 4950, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 5028, सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5230, रावला मंडी में सरसों का भाव 5200, नोहर मंडी में सरसों का भाव 5150 और रेवाड़ी मंडी में 42 लैब सरसों का भाव 5400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा ।

विदेशी बाजारों की अपडेट
किसान साथियो विदेशी बाजारों की बात करें तो कल CBOT में 1.75% की तेजी देखने को मिली थी। आज स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के कारण शिकागो का बाजार बंद रहेगा। मलेशिया के बाजार की बात करें तो सोमवार को वायदा बाजार में 5% का जबरदस्त उछाल पाम तेल में देखने को मिला था। उसके बाद से ही घरेलू और विदेशी बाजारों में तेजी का जबरदस्त सेंटीमेंट बन गया था। हालांकि 5% की जबरदस्त तेजी के बाद आज मलेशिया में पाम तेल में मामूली कमजोरी देखने को मिल रही है। बड़ी तेजी के बाद मुनाफावसूली आना आम बात है। चीन के बाजार में भी आज पाम तेल और सोया तेल में मामूली बढ़त दर्ज हुई है।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो पिछले 10 दिनों में सरसों के भाव 400 से 500 रुपए प्रति कुंटल तक उछल चुके हैं। कितनी तेजी के बाद आज बाजार में थोड़ी बहुत मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। लेकिन जिस तरह से विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की डिमांड बनी हुई है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि फिलहाल सरसों में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। थोड़ी बहुत तेजी मंदी के बीच बाजार का ओवर ऑल ट्रेंस तेजी का ही रहने वाला है। व्यापार अपने विवेक से ही करें।

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।