Movie prime

क्या है ग्वार बाजार की ताज़ा स्थिति | जाने इस रिपोर्ट मे 07 मई 2025

क्या है ग्वार बाजार की ताज़ा स्थिति | जाने इस रिपोर्ट मे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

आज ग्वार बाजार में जोधपुर मंडी में ग्वार सीड की कीमतों में हल्की तेजी देखी गई, जहां डिलीवरी भाव ₹4988 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया, जो पिछले सत्र से 1% अधिक है। दूसरी ओर, ग्वार गम की कीमत ₹9500 प्रति क्विंटल पर स्थिर रही। राजस्थान में ग्वार की आवक घटकर 1310 क्विंटल रह गई, जो पिछले दिन 1350 क्विंटल थी। वहीं हरियाणा में आवक बढ़कर 530 क्विंटल तक पहुंच गई, जो पहले 505 क्विंटल थी।

हालांकि दैनिक स्तर पर थोड़ी तेजी देखने को मिली, फिर भी दोनों उत्पादों में व्यापक गिरावट का रुझान जारी है। पिछले एक महीने में ग्वार सीड की कीमतों में 3.1%, तीन महीनों में 6.3%, छह महीनों में 4% और सालाना आधार पर 8.7% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ग्वार गम की कीमतों में पिछले महीने 6.4%, तीन महीनों में 7.3%, छह महीनों में 10.8% और सालाना आधार पर 12.8% तक की गिरावट हुई है।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

तेल बाजार में ओपेक+ द्वारा मई माह में उत्पादन बढ़ाने के संकेत और सऊदी अरब द्वारा कम कीमतों को लेकर सहनशीलता जताने से कच्चे तेल के दामों पर दबाव बना है, जिसका सीधा असर ग्वार गम के निर्यात और मांग पर पड़ रहा है। खासकर अमेरिका में मांग कम होने की आशंका से भावों पर और दबाव बन सकता है।

निकट भविष्य में जोधपुर में ग्वार सीड की डिलीवरी कीमतें ₹4800 से ₹5300 प्रति क्विंटल और ग्वार गम की कीमतें ₹9500 से ₹10300 प्रति क्विंटल के बीच रहने की संभावना है। यह अनुमान अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग की दिशा और कच्चे तेल के रुझानों पर निर्भर करेगा।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub