Movie prime

क्या ग्वार के भाव में 6000 के भाव सम्भव हैं | जाने ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट में

क्या ग्वार के भाव में 6000 के भाव सम्भव हैं | जाने ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों ग्वार का बाजार पिछले 2 साल से मन्दी की दलदल में फंसा हुआ है। ग्वार के भाव में थोड़ी सी तेजी आते ही ऊपरी स्तर पर फिर से भी बिकवाली आने लगती है और भाव फिर से नीचे की तरफ फिसल जाते हैं। यह स्थिति ग्वार के भाव को ऊपर नहीं जाने दे रही। ग्वार के किसान भाव बढ़ने की उम्मीद में कई सालों से ग्वार को स्टॉक कर के बैठे हैं। ग्वार के बाजार की मौजूदा परिस्तिथियों को देखते हुए बाजार में क्या रूझान रह सकता है आज की रिपोर्ट में हम यही जानने की कोशिश करेंगे।

मंगलवार को ग्वार की आवक और सीज़न की कुल आवक
सुशील शर्मा गोलूवाला की रिपोर्ट के अनुसार 01 अक्टूबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक ग्वार की कुल आवक 3318700 बोरी रही, जिसमें नया ग्वार 3124100 बोरी और पुराना ग्वार 194600 बोरी शामिल है। मंगलवार को  ग्वार की कुल आवक 39700 बोरी दर्ज की गई, जिसमें 1500 बोरी पुराना और 38200 बोरी नया ग्वार शामिल था। पंजाब की मंडियों ग्वार की कोई आमदनी नहीं रही।

बाजार के भाव की रेंज और वायदा अपडेट
राजस्थान में ग्वार के भाव ₹4700 से ₹5050, हरियाणा में ₹4700 से ₹5032 और गुजरात में ₹4600 से ₹5000 के बीच रहे।
वायदा बाजार में कमजोरी का रुख देखने को मिला। आंकड़ों को देखें तो ग्वार गम का जनवरी वायदा ₹10365 पर बंद हुआ, जिसमें ₹65 की मंदी रही। इसी तरह, ग्वार सीड का वायदा ₹5264 पर बंद हुआ और इसमें ₹47 की गिरावट दर्ज हुई।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
24 दिसंबर 2024 ग्वार भाव: ऐलनाबाद मंडी में ₹4300-4890, सिरसा मंडी में ₹4500-4914, भट्टू मंडी में ₹4850, जैतसर मंडी में ₹4701-5018, नोहर मंडी में ₹4900-5045, संगरिया मंडी में ₹4400-4750, देवली मंडी में ₹4100-4500, सादुल शहर मंडी में ₹4970, श्रीमाधोपुर मंडी में ₹4825-4880, पूगल मंडी में ₹4500-5050, घड़साना मंडी में ₹4950-5050, सूरतगढ़ मंडी में ₹4500-5000, पीलीबंगा मंडी में ₹5000-5027, श्री गंगानगर मंडी में ₹4725-5016, आदमपुर मंडी में ₹5032, बीकानेर मंडी में ₹4900-5081 और रावतसर मंडी में ₹4750-5040 के बीच ग्वार के भाव दर्ज किए गए।

बाजार का विश्लेषण और बाजार संकेत
हाजिर मंडियों और वायदा बाजार के आंकड़े यह संकेत देते हैं कि अधिक आमदनी के चलते बाजार पर दबाव बना हुआ है, जिससे भाव कमजोर बने हुए हैं। हालांकि, राजस्थान और हरियाणा में भाव ₹4700 से ₹5050 के बीच स्थिर रहे, लेकिन ऊपरी स्तरों पर खरीदारों की कमी देखी गई। वायदा बाजार में मंदी का रुख हाजिर बाजार को भी प्रभावित कर सकता है।

क्या कहते हैं जानकार
आने वाले समय में ग्वार की आमदनी में कमी आने की संभावना है, जिससे बाजार को कुछ राहत मिल सकती है। निर्यात मांग और औद्योगिक उपयोग में सुधार होने पर ₹5000 से ₹5200 तक की तेजी संभव है। मौसम यदि खराब रहा, तो आपूर्ति पर दबाव घट सकता है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा। वायदा बाजार में ₹10300 और ₹5200 के स्तर मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर सकते हैं।

ग्वार को रोके या बेचे
ग्वार बाजार में फ़िलहाल चल रही गिरावट अस्थायी हो सकती है, क्योंकि आगे चलकर आवक घटने के संकेत हैं। निकट भविष्य में ₹4700 से ₹4800 के स्तर पर खरीदारी करना लाभदायक हो सकता है, जबकि ₹5000 से ₹5100 के स्तर पर मुनाफावसूली की जा सकती है। बढ़िया निर्यात मांग निकलने और औद्योगिक उपयोग बढ़ने पर ₹5200 से ₹5300 तक तेजी की संभावना है। हालांकि 6000 के भाव के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। निवेशकों को सतर्क रहते हुए बाजार के रुझान पर नजर बनाए रखनी चाहिए। व्यापार अपने विवेक से करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।