Movie prime

अब सरसों को रोकना कितना सही | जाने आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में

hold or sell mustard
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियो हमने अपनी कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि सरसों में मंगलवार को कमजोरी का सेंटिमेंट रह सकता है। घरेलु बाजार की डिमांड को नजरअंदाज करते हुए विदेशी बाजारों की गिरावट ने बाजारों को नीचे खींच लिया। साथियो भारत अपनी जरूरतों का 60% आयात करता है तो जाहिर सी बात है कि यह विदेशी बाजारों में आयी तेजी मंदी के ट्रेंड को लंबे समय तक अपने आपको दूर नहीं रख सकता। साथियो उम्मीद है कि आपने अपनी सरसों का कुछ भाग निकाल दिया होगा अगर अभी तक आपने अपनी सरसों नहीं निकाली है तो ये रिपोर्ट सिर्फ आपके लिए ही है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली से मंगलवार को घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सरसों की कीमतें नरम हुई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये  होकर 6025 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।  शाम के बाजार में गिरावट और बढ़ी और अंतिम भाव 5975 रुपये प्रति क्विंटल तक बताये जा रहे हैं। भरतपुर मंडी में भी कमजोरी का माहौल दिखा। यहां पर दो दिनों में लगभग 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी और अब भाव 5500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी बाजार दो दिनों में 100 रुपये तक टूट चुके हैं। मंगलवार को सरसों की दैनिक आवक 4.50 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में गिरावट का कोई व्यापक असर देखने को नहीं मिला। हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 5500 गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5350 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5401 राय सिंह नगर मंडी में सरसों का भाव 5376 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5475 जैतसर मंडी में सरसों का भाव 5146 देवली मंडी में कंडीशन 42% सरसों का भाव 5700 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का टॉप भाव 5348 रावला मंडी में सरसों का रेट 5465 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5321 आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5420 लैब 42 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5350 शिवानी मंडी में सरसों का रेट 5600 भुना मंडी में सरसों का रेट 5060 और च दादरी मंडी में सरसों का टॉप भाव 5650 रुपये प्रति क्विंटल का रहा

विदेशी बाजारों में भारी गिरावट
मंगलवार को भी सोमवार की तरह लगभग सभी विदेशी बाजारों में तेल तिलहन के भाव कमजोर हुए। मलेशिया में पाम तेल की कीमत मंगलवार को 2 फीसदी से ज्यादा गिर कर 3700 रिंगिट प्रति टन के नीचे पहुँच गई जबकि शिकागो में सोया तेल के दाम भी कमजोर हुए। हालांकि मार्केट बंद होते होते शिकागो में CBOT पर सोया तेल के भाव में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली और भाव हरे निशान में ही बंद हुए। पिछले कुछ दिनों से मलेशिया में उत्पादन बढ़ने की खबरें आ रही है। जून के मुकाबले जुलाई में पाम का उत्पादन 10.73% बढ़ा है और यह अपने पीक उत्पादन के नजदीक है। उत्पादन बढ़ने के साथ ही सुस्त मांग के बीच मलेशियाई एक्सचेंज में पाम तेल की वायदा कीमतें कमजोर होकर मंगलवार को लगभग 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गई। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर अक्टूबर डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 80 रिंगिट की गिरावट आकर भाव 3,692 रिंगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 1.7 % कमजोर हो गया जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 2.7 % कम हो गया।

सरसों तेल और खल का रेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को 13-13 रुपये कमजोर होकर क्रमशः 1,135 रुपये और 1,125  रुपये प्रति 10 किलो हो गई। हालांकि इस दौरान सरसों खल के दाम 2705 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर स्थिर बने रहे।

सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक मंगलवार को 4.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में भी इतनी ही आवक हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 2.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 60 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 25 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 75 हजार बोरियों की आवक हुई।

क्या सरसों को रोकना सही है
किसान साथियो ऐसा लगता है कि विदेशी बाजारों ने रूस और यूक्रेन के युद्ध की खबर को हजम कर लिया है। इसलिए अब युद्ध की किसी भी खबर पर कोई बड़ा रिएक्शन देखने को नहीं मिल रहा। बाजार अब मलेशिया/इंडोनेशिया में पाम तेल और अमेरिका में सोया तेल की खबरों के आधार पर चलता दिखाई दे रहा है। चूंकि मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन बढ़ रहा है और अमेरिका में भी मौसम सोयाबीन की फ़सल के अनुकूल होने की खबरें चल रहीं हैं इसलिए बाजार में सप्लाई बढ़ने को लेकर चिंता बनी हुई है यही कारण है कि पाम तेल का भाव गिरता ही जा रहा है उपरी स्तर से इसमें 500 रिंगिट प्रति टन की गिरावट आ चुकी है। कल की गिरावट के बाद आज मलेशिया के बाजार बढ़त के साथ खुले हैं और कल रात को CBOT पर भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी इसलिए ऐसा नहीं लगता कि आज बाजार में कमजोरी दिखेगी सरसों के भाव में आज बड़ी तेजी भले ही ना आए लेकिन गिरावट की उम्मीद कम है। जिन किसान साथियो को रिस्क नहीं लेना है वो यहां पर माल निकाल सकते हैं। जो किसान साथी होल्ड करना चाहते हैं उन्हें अच्छे भाव के लिए दिवाली तक भी इंतजार करना पड़ सकता है। व्यापार अपने विवेक से ही करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।