Movie prime

प्याज बेचने मंडी जा रहे हो तो आज की यह रिपोर्ट देखकर ही जाना | प्याज की आज की भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट

प्याज की आज की भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

आज तारीख है 8 जनवरी 204 और दिन है बुधवार। आइए जानते हैं कि आजादपुर मंडी में प्याज का क्या हाल है, बाजार की स्थिति कैसी है, और आवक कैसी रही।

दोस्तों आज सोमवार और मंगलवार के मुकाबले बाजार में थोड़ी स्थिरता है एमपी, नासिक, और अन्य क्षेत्रों से आने वाले प्याज की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया है। आज मंडी मे प्याज के भाव मे हल्का ठहराव देखा गया है, लेकिन आज भी प्याज की कीमतें ऊपर-नीचे हो सकती हैं। दोस्तों आज़ादपुर मंडी में पिछले दो से तीन दिनों में प्याज के भाव में 1 से 2 रुपये तक और सुपर फाइन क्वालिटी में 2 ₹ तक की तेजी देखी गई थी । इसके पीछे कारण हो सकता है कि खैरतल की आवक कम हो गई है और नेफेड व एनसीसीएफ के माल मंडी में नहीं आ रहा । वहीं, गुजरात और एमपी, महाराष्ट्र से माल लगातार मंडी में पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में प्याज की आवक इस प्रकार बनी रही तो लिवाली और भाव स्थिर रहने की संभावना है।
कल इंदौर मंडी में 35 से 40 हजार कट्टे प्याज की आवक रही, जिसमें अच्छे वन क्वालिटी का माल 25 से 27 रुपये प्रति किलो में बिका, जबकि हल्का माल 16 से 22 रुपये प्रति किलो तक बिका।अगर बांग्लादेश मे प्याज के निर्यात की बात करे तो बांग्लादेश में भी निर्यात लगातार जारी है। कल गोसदंगा मेहंदीपुर हिली बॉर्डर से लगभग 70 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ, और फिलहाल बांग्लादेश में प्याज का निर्यात एमपी, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और साउथ इंडिया के विभिन्न इलाकों से हो रहा है। बांग्लादेश में भारतीय प्याज को 45 से 56 टका के हिसाब से मिल रहा है, जो भारतीय बाजार के हिसाब से 30 से 35 रुपये कम है। अगर डिमांड और भाव में बढ़ोतरी होती है, तो आने वाले दिनों में भारत में भी प्याज के भाव में उछाल देखा जा सकता है।

प्याज की कुल आवक

आज मंडी में प्याज की कुल 60 गाड़ियां आई हैं। 

  • नासिक से 6 गाड़ियां
  • पुणे से 6 गाड़ियां
  • राजस्थान से 9 गाड़ियां
  • मध्य प्रदेश से 3 गाड़ियां
  • राजकोट से 2 गाड़ियां
  • गुजरात महुवा से 8 गाड़ियां
  • गोंडल से 1 गाड़ी
  • 28 गाड़ियां ताजा माल की हैं
  • 12 गाड़ियां कल की बची हुई हैं

इसके अतिरिक्त, लगभग 20 गाड़ियां मंडी में बैलेंस हैं।

आज अलवर से मंडी में कुल 11,000 कट्टे प्याज आए हैं। यह संख्या कल की तुलना में दोगुनी है, क्योंकि कल अलवर से लगभग 5,000 कट्टे ही आए थे।

मंडी के विशेषज्ञों का कहना है कि प्याज की आवक में अचानक वृद्धि हुई है। ऐसा माना जा रहा था कि आवक धीरे-धीरे कम हो जाएगी, लेकिन वर्तमान में यह स्थिति उलट हो गई है। जनवरी के अंत, यानी 26 जनवरी के बाद, बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद है

प्याज के रेट (माल की गुणवत्ता के अनुसार)

आज मंडी में प्याज के रेट माल की गुणवत्ता और आकार के आधार पर अलग-अलग हैं:

मीडियम माल:

हल्के मीडियम माल का रेट: ₹750-₹800 रु प्रति मन

अच्छे मीडियम माल का रेट: ₹850-₹900 रु प्रति मन

नासिक का मीडियम मिक्स माल: ₹26-₹27 प्रति किलो

सुपर क्वालिटी मीडियम माल: ₹1,050-₹1,100 रु प्रति मन

मोटा माल:

मोटा प्याज का रेट: ₹30-₹35 प्रति किलो

₹1,200-₹1,400 रु प्रति मन

नासिक के अच्छे मोटे माल: ₹1,250 रु प्रति मन

साधारण मोटा माल: ₹900-₹1,000 रु प्रति मन

महाराष्ट्र (पुणे और नासिक)

पुणे का माल:

बढ़िया गुणवत्ता का प्याज ₹30 से ₹35 प्रति किलो बिक रहा है। पुणे का मीडियम माल नासिक के मोटे माल के बराबर है।

नासिक का माल:

नासिक के मीडियम माल की कीमत ₹850-₹900 रु प्रति मन है।

साइजदार मीडियम प्याज की कीमत ₹1,000-₹1,050 रु प्रति मन है।

मोटा प्याज ₹1,200-₹1,400 रु प्रति मन बिक रहा है।

मध्य प्रदेश (एमपी)

एमपी का माल:

सामान्य प्याज का भाव ₹25-₹30 प्रति किलो है।

बेहतर साइज और गुणवत्ता का प्याज ₹30-₹35 प्रति किलो बिक रहा है।

उच्च गुणवत्ता का माल कभी-कभी ₹1,300 रु प्रति मन तक भी बिक जाता है।

आने वाले दिनों में प्याज का बाजार कैसा रहेगा
इस साल गुजरात की फसल अच्छी रही है, जिसमें सूखा और चमकदार माल अधिक मात्रा में उपलब्ध है, और किसी भी क्षेत्र से दाग या खराब माल की शिकायत नहीं है। हालांकि, मंडियों में अच्छे साइज का प्याज कम है, जबकि नासिक में मीडियम साइज अधिक मात्रा में है। अच्छे साइज की मांग बनी हुई है, लेकिन उसकी उपलब्धता सीमित है।दोस्तों यदि मंडी में माल की आवक अपेक्षा से अधिक होती है तो प्याज के भाव मे स्थिरट बनी रह सकती हैं। मंडी आदहटोयो के अनुसार ,आने वाले दिनों में 15 से 25 जनवरी के बीच आवक में बढ़ोतरी हो सकती है, और मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से अधिक माल आ सकता है, जिससे मंडी में प्रतियोगिता बढ़ जायेगी ।और भाव मे फेर बदल हो सकता है  जनवरी के अंतिम सप्ताह से आवक और मांग दोनों में सुधार हो सकता है