खाद्य तेलों स्टॉक है तो ये रिपोर्ट जरूर देख लें
साथियों खाद्य तेलों का बाजार एक तरह की सुस्ती और अनिश्चितता से गुजर रहा है। दिवाली जैसे बड़े त्योहार के करीब आने के बावजूद घरेलू बाजार में मांग का जोश दिखाई नहीं दे रहा। क्योंकि इस बार भावों की चाल फंडामेंटल्स से ज़्यादा खबरों पर टिकी है। कभी अमेरिका-चीन ट्रेड वार की गर्मी से बाजार दबाव में आता है, तो कभी ट्रंप के “हम चीन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते” जैसे नरम बयानों से थोड़ी राहत दिखती है। सीबीओटी सोयाबीन में हल्की रिकवरी इसी उम्मीद से आई कि दोनों देशों के बीच कोई समझौता बन सकता है, हालांकि चीन ने फिलहाल अमेरिकी सोयाबीन की खरीद रोक दी है जिससे मार्केट में फिर हल्की बेचैनी है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
ब्राजील में नई सोयाबीन बुवाई तेज़ी से आगे बढ़ रही है, और अमेरिका में लगभग 58% कटाई पूरी हो चुकी है, इसलिए सप्लाई को लेकर कोई डर नहीं है। दूसरी ओर, केएलसी बाजार रात की मामूली रिकवरी के बावजूद कमजोर रुख में बना हुआ है। पाम ऑयल एक्सपोर्ट में 10% बढ़ोतरी थोड़ी राहत दे रही है, पर बड़े स्तर की तेजी के लिए अभी कोई ठोस ट्रिगर नहीं दिख रहा। 4400 से 4600 रिंगिट प्रति टन का दायरा केएलसी के लिए फिलहाल ट्रेडिंग रेंज रहेगा, और अक्टूबर जैसे पीक प्रोडक्शन सीजन के अंत के कारण गहरी गिरावट की संभावना भी नहीं है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
भारतीय बाजारों में सोया और पाम दोनों तेलों के लिए सप्लाई भरपूर है, इसलिए दामों में बड़ी छलांग की उम्मीद नहीं की जा रही। हां, थोड़ी बहुत रिकवरी हो सकती है जिसे पुराने स्टॉक्स क्लियर करने के लिए कारोबारी इस्तेमाल कर सकते हैं। दिवाली के बाद बाजार में हल्का करेक्शन आने की उम्मीद है, जो फिर से नई खरीदारी का अच्छा मौका बन सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें। खाद्य तेलों की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
