इस हफ्ते कैसे रहेगी मक्का की चाल जाने बाजार संकेत
साथियों बीते सप्ताह मक्का बाजार को लेकर हमारी रिपोर्ट बिल्कुल सटीक साबित हुई और मक्का बाजार में कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र तक कमजोरी का माहौल बना रहा। शनिवार को भी सुबह तक जो भाव स्थिर थे, दोपहर तक उनमें 10-20 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोरी देखने को मिली। मौसम खुलने से खेतों में कटाई फिर से शुरू हो गई है, जिससे बाजार में धीरे-धीरे आवक बढ़ने लगी है। दिल्ली में उत्तर प्रदेश लाइन की मक्का का भाव 2150, धुलिया में ₹1800, देवास में 1900, आष्टा में 1800, गोकक स्टार्च प्लांट पर 1880 और बहजोई में 1850 रुपए प्रति क्विंटल पर रहे। ABIS प्लांटों पर मक्का के डिलीवरी भाव बिहार में मे 2000 से 2190 और बारामती अग्रो की खरीद 1900 से 2000 के बीच हुई है। दक्षिण भारत से भी कमजोर खबरें हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
तमिलनाडु के नमक्कल और पापंपट्टी में डिलीवरी रेट घटकर ₹2130-2140 तक पहुंच गए हैं, जिससे कर्नाटक के बाजारों पर भी दबाव बढ़ गया है। बड़ी फीड कंपनियां अभी तक सक्रिय नहीं हुई हैं और ज्यादातर ने स्टॉकिंग (भंडारण) शुरू नहीं किया है, जिससे बाजार में खरीदारों की कमी बनी हुई है। रैक लोडिंग के मोर्चे पर भी कोई खास हलचल नहीं दिख रही, सिर्फ कुछ सीमित लोडिंग ही रिपोर्ट हुई है। अगर यही रुझान जारी रहा तो आने वाले दिनों में कर्नाटक में मक्का के दाम 30 से 50 रुपये प्रति क्विंटल तक और नीचे जा सकते हैं। बता दें कि मक्का की कीमतें इस समय अपने निचले भाव के आस पास चल रहे हैं और यहां से अब बहुत बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। जैसे ही फीड कंपनियाँ स्टॉक करना शुरू करेंगी बाजार कुछ दिनों में स्थिर हो सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें। मक्का की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
