गेहूं बाजार में इस हफ्ते कैसी रह सकती है रौनक - रिपोर्ट
बीते हफ्ते में गेहूं बाजार स्थिरता और मिले जुले रुख के साथ आगे बढ़ता दिखा, जहां एक तरफ दिल्ली, यूपी और राजकोट जैसी मंडियों में थोड़ा दबाव बना, वहीं एमपी और राजस्थान की कुछ मंडियों में भाव हल्की मजबूती के साथ टिके रहे। दिल्ली में रोजाना 5000-6000 बोरी आवक और स्टॉक लिमिट लागू होने से सप्लाई बहुत स्मूद रही, इसी वजह से मिलर्स व प्रोसेसर्स बिल्कुल बिना हड़बड़ी के खरीद करते दिखे । बीते हफ्ते सोमवार को लारेंस रोड दिल्ली पर गेहूं का भाव 2760 खुलकर शनिवार शाम को 2760 पर ही बंद हुआ। नरेला में 2625 और नजफगढ़ में भी 2650 पर पूरे सप्ताह भाव लगभग स्थिर रहे। यूपी के गोरखपुर, एटा, मैनपुरी में भी 10 से 40 रुपये की सामान्य कमजोरी दिखी, जबकि राजकोट में भाव सीधे 100 रुपये गिरकर 3000 रु तक आ गए, वहीं मध्य प्रदेश के डबरा, इटारसी और राजस्थान के कोटा में 25 से 75 रुपये तक की तेजी दर्ज हुई, जो इस बात का संकेत है कि कुछ क्षेत्रों में लोकल उठाव और बेहतर मांग अभी भी मार्केट को सपोर्ट दे रही है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
देशभर में गेहूं की जोरदार बुवाई हो रही है और यह पिछले साल के मुकाबले काफी आगे निकल चुकी है। गेहूं के हिसाब से मौसम भी अभी तक पूरी तरह अनुकूल चल रहा है, इसलिए 2025-26 में रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद ट्रेडर्स के मन में पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। दूसरी तरफ OMSS के तहत सरकार ने मार्च 2026 तक के लिए 30 लाख टन का कोटा रखा है, लेकिन कम दामों पर सरकारी बिक्री और भारी उपलब्धता के कारण मिलर्स इसमें ज्यादा दिलचस्पी लेते नहीं दिखे। कई मंडियों में भाव एमएसपी 2585 रु/क्विंटल के आसपास या उससे नीचे आ गए, एफसीआई के गोदामों में 292 लाख टन के आसपास गेहूं का स्टॉक मौजूद है, जो बफर नॉर्म से काफी ऊपर है और बाजार को फिलहाल किसी भी तरह की कमी का डर नहीं है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
उद्योग की नजर अभी भी निर्यात नीति पर है क्योंकि गेहूं-आधारित प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट खुलने की उम्मीद लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन फिलहाल सिर्फ चोकर भेजने की अनुमति होने से प्रोसेसर्स की लागत और कैरिंग चार्ज की दिक्कतें बनी हुई हैं। ऑल ओवर देखा जाए तो मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि इस समय गेहूं बाजार स्थिरता के साथ आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है जिसमें ऑफ सीजन की हल्की तेजी तो दिख रही है, जो बाजार को जनवरी में ₹50-100 ऊपर ले जा सकती है लेकिन कोई बड़ी तेजी दिखाई नहीं दे रही। इसके अलावा बाजार सरकारी नीतियों पर निर्भर करेगा। व्यापार अपने विवेक से करें। गेहूं की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
