काबुली चने के भाव कब तक बढ़ेंगे - रिपोर्ट
काबुली चना बाजार फिलहाल स्थिर है जहां इंदौर जैसी प्रमुख मंडियों में केवल 2000 बोरी के आसपास आवक हो रही है, जिसमें 1000~1200 बोरी ही अच्छी क्वालिटी की मानी जा रही है जबकि बाकी हल्का माल बेसन उद्योग में खप रहा है। मंडियों में अच्छे माल के भाव 9300 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं पर ऊंचे भाव पर व्यापारियों को पड़तल नहीं मिल रही, इसी कारण डिमांड छुटपुट ही बनी हुई है। दिल्ली जैसे प्रमुख मंडी के भाव इस समय तय नहीं पर मध्यप्रदेश की मंडियों जैसे करी में डॉलर चना 8245-9795, उज्जैन में 7000-9400, शहडोल में 9400 (+200 तेजी), देवास में 6500-8500, रतलाम में 7000-8701 और धार में 7000-8900 तक बोले जा रहे हैं, जबकि धमनोद में डॉलर चना 4500-9530 (+30 तेजी) पर बिक रहा है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
एक्सपोर्ट मार्केट में भी ₹11100 में ऑफर है लेकिन खरीदार ₹10900 में ही मांग रहे हैं, जिससे निर्यात मांग भी दबाव में है। हालांकि आपूर्ति सीमित है और अच्छे माल की कमी के चलते व्यापारी मानते हैं कि यदि घरेलू या निर्यात मांग में थोड़ी भी तेजी आती है तो भाव में ₹500 से ₹1000 तक की तेजी संभव है। मौजूदा ट्रेंड में पड़तल कमजोर और आवक सीमित है पर विश्लेषकों के अनुसार ब्राजील, तुर्की, जॉर्डन और ईरान की कमजोर स्थिति के कारण आयातक देशों में भारतीय काबुली की पूछताछ बढ़ रही है। महाराष्ट्र में भी नीचे में 58 रुपये किलो बिकने के बाद अब बिना छना काबुली 65/67 रुपये किलो पर है, ऐसे में त्योहारी सीजन से पहले अगस्त की शुरुआत में बाजार में उठाव की उम्मीद की जा रही है जिससे भाव में सुधार संभव है। केवल 600 रुपये में बाजार के पूर्वानुमान की जानकारी व्हाट्सप्प पर पाए कॉल 9729757540
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।