Movie prime

ग्वार में कब तक तेजी बनने के आसार है | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

ग्वार में कब तक तेजी बनने के आसार है | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो औद्योगिक में गिरावट आने से ग्वार गम के भाव जोधपुर मंडी में 200 रुपए प्रति क्विंटल तक गिर गए। आने वाले दिनों में भी इसमें गिरावट की संभावना कम है। औद्योगिक मांग कमजोर होने से एक पखवाड़े के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 200 रूपये घटकर 10800/10900 रुपए प्रति क्विंटल रह गए । उक्त अवधि के दौरान ग्वार के 100 रुपए घटकर 5450/5500 रुपए प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल रह गए। हालांकि सटोरियों की लिवाली बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा जून डिलीवरी में मामूली उतार-चढ़ाव का रुख रहा। उल्लेखनीय सटोरियों की बिकवाली बढ़ने से एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा की कीमतों में हाल ही में भारी गिरावट आ गई है। जिसके कारण भी बिकवाली का दबाव बढ़ने से ग्वार गम की कीमतों में मंदी का सिलसिला जारी रहा। उक्त अवधि के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 85 से घटकर 77 डालर प्रति बैरल रह गई। 2840 रुपये में अपने गेहूँ को बेचने के लिए लिंक पर क्लिक करे

साथियो ग्वार का उत्पादन मुख्यतः राजस्थान, हरियाणा गुजरात, पंजाब में होता है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उत्पादन होता है। कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक राजस्थान में होता है। बिजाई का रकबा घटने एवं वर्षा की कमी के कारण ग्वार का उत्पादन चालू सीजन के दौरान 60 लाख बोरी के लगभग हुआ है। जबकि गत वर्ष इसका उत्पादन 80/85 लाख बोरी के लगभग हुआ था। गुजरात, राजस्थान व हरियाणा के मंडियों में ग्वार की आवक लगभग समाप्त हो गई है। मंडियों में इसके भाव लूज 5000/5100 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। एपीडा के अनुसार अप्रैल से फरवरी 2023-24 केदौरान ग्वार गम का निर्यात 376966 टन के लगभग हुआ। जबकि गत वर्ष समान अवधि 2022-23 के दौरान इसका निर्यात 376114 टन हुआ था। उत्पादन कमजोर होने के कारण कच्चे माल की कीमतों और अधिक गिरावट की संभावना नहीं लग रही है। घरेलू मांग के साथ-साथ निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है। वर्तमान हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में ग्वार गम की कीमतों में गिरावट की उम्मीद कम है। ग्राहकी सुधरते ही बाजार बढ़ने लगेगा बाकि व्यापार अपने विवेक से करे WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।