दिवाली से पहले कितनी तेज होगी सरसों - रिपोर्ट
साथियों सरसों के बाजार के बाजार को लेकर हमारे अनुमान बिल्कुल सही साबित हो रहे हैं। 1 सितंबर से लेकर अब तक सरसों के बाजार ने 7200 के लेवल से उठकर 7375 तक की दौड़ लगाई है । हालांकि कल शाम को जयपुर में 7375 पर खुलने के बाद करीब 25 रुपये फिसलकर 7350 पर बंद हुआ । इसके विपरित भरतपुर मंडी में बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और पूरे सितंबर के दौरान इसमें मात्र ₹30 की तेजी बनी है। कल भरतपुर अपने पिछले क्लोज भाव से 60 रुपये टूटकर 6880 पर आ गया। सलोनी प्लांट पर भी इस दौरान 150 रुपये की तेजी दिखी और भाव 8025 पर बंद हुआ।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
सरसों तेल की बात करें तो जयपुर कच्ची घानी का भाव लगभग 1560 और भरतपुर में 1570 पर टिका हुआ है, जबकि सरसों एक्सपेलर भाव जयपुर में 1520 और दिल्ली में 1535 पर कारोबार कर रहा है। सरसों खल भरतपुर में 2375 और जयपुर में 2400 रुपए प्रति कुंतल बोली गई। सरकार द्वारा सरसों 6606 वैरायटी की बिक्री ने बाजार पर कुछ दबाव जरूर डाला है, लेकिन त्योहारी सीजन के चलते इस दबाव को ज्यादा देर टिकना मुश्किल माना जा रहा है। अगले कुछ दिन सरसों का बाजार 50-100 रुपए ऊपर नीचे रह सकता है, लेकिन पितृ पक्ष के समाप्त होने और त्योहारों के नजदीक आते ही खपत बढ़ने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पाम और सोया तेल की तेजी मंदी को त्यौहारी मांग नजरअंदाज कर सकती है। जो साथी रिस्क ले सकते हैं वह माल को होल्ड करके चल सकते हैं, बाकी छोटे स्तर पर हर तेजी पर मुनाफा वसूली करते रहें। व्यापार अपने विवेक से करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
