विदेशी खाद्य तेल बाजार रिपोर्ट 10 SEP 25
भारत सहित अंतरराष्ट्रीय खाद्य तेल बाजार में फिलहाल कई नए कारकों का प्रभाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां MPOB की रिपोर्ट से पाम पर दबाव बन रहा है वहीं इंडोनेशिया से दूसरी तरफ के संकेत मिल रहे हैं। MPOB डेटा के अनुसार अगस्त में पाम ऑयल स्टॉक्स 4% m/m बढ़कर 2.2 मिलियन टन हो गए, जो लगातार छठा मासिक इजाफा है, जबकि CPO स्टॉक्स सालाना आधार पर 15% ऊपर हैं। अगस्त का CPO उत्पादन 1.86 मिलियन टन रहा, जो पिछले 5 महीनों का उच्चतम है और जनवरी–अगस्त का कुल उत्पादन 12.63 मिलियन टन तक पहुँच गया, जो 5 साल का उच्चतम स्तर है। वहीं, अगस्त निर्यात 2.98 लाख टन पर तीन माह के निचले स्तर पर आ गया और जनवरी–अगस्त निर्यात में 24% की गिरावट दर्ज हुई। कुल मिलाकर रिपोर्ट नकारात्मक है और बाजार पर इसका असर भी दिखा और बाजार 1.5% के आस पास टूटे। MPOB की अगस्त रिपोर्ट में पाम ऑयल स्टॉक्स 22 लाख टन तक पहुँचने और 1–10 सितंबर निर्यात में मामूली गिरावट का खुलासा हुआ। अगस्त में CPO की मांग 50% घटी जबकि ओलिन का निर्यात दोगुना होकर CPO को रिप्लेस करता दिखा।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
दूसरी तरफ इंडोनेशिया सरकार ने 2026 से 50% अनिवार्य बायोडीजल ब्लेंड लागू करने की योजना बनाई है, जिससे पाम ऑयल की उपलब्धता इंडोनेशिया से निर्यात के लिए कम हो सकती है और कीमतों में गर्माहट बनी रह सकती है। घरेलू बाजार को देखें तो भारत में अक्टूबर के पाम आयात में सितंबर की तुलना में कमी आने का अनुमान है क्योंकि ट्रेड खरीदी में ठंडक है। रिफाइनरों की धीमी खरीद के कारण भारत का ट्रेड इन्वेंट्री लगातार घट रहा है, जबकि अगस्त का पोर्ट स्टॉक थोड़ा ऊपर जा सकता है। आपूर्ति कम और आयातित तेलों की लैंडेड कॉस्ट ऊँची बनी होने के कारण भारतीय खरीदार सक्रिय नहीं दिख रहे। इसी के चलते त्योहारी खरीदारी की वापसी के अभी तक कोई संकेत नजर नहीं आए हैं। नई तिलहन फसलों की कटाई लगातार हो रही अधिक बारिश से विलंबित है, जिससे नई फसल से तेल की आपूर्ति त्योहारी सीजन के बाद ही शुरू हो पाएगी। सितंबर माह मलेशिया के लिए अहम रहेगा क्योंकि उत्पादन और बढ़ सकता है; अगस्त में उत्पादन साल का उच्चतम रहा और सितंबर का स्तर तय करेगा कि यह पीक प्रोडक्शन महीना बनता है या नहीं। कुल मिलाकर, ऊँचे स्टॉक्स, कमजोर मांग और देर से आने वाली नई फसलें फिलहाल बाजार पर दबाव बनाए हुए हैं, लेकिन बायोडीजल ब्लेंडिंग और त्योहारी सीजन के बाद नई सप्लाई से कीमतों में दिशा बदलने की संभावना बनी रहेगी।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
