खाद्य तेलों का स्टॉक रखा है यहां जाने क्या है सही रणनीति
साथियों खाद्य तेल बाजार में हालात कहीं मजबूती तो कहीं सुस्ती के बीच अटके नजर आ रहे हैं। पाम तेल की बात करें तो बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर नवंबर क्रूड पाम ऑयल कॉन्ट्रैक्ट करीब 0.91% चढ़कर 4,453 रिगिंट प्रति टन पर बंद हुआ और आज 4485 रिंगिट प्रति टन पर खुला, हालांकि ज्यादा तेजी नहीं आई क्योंकि सितंबर की शुरुआत में मलेशिया से निर्यात मांग कमजोर रही और स्टॉक बढ़ने का दबाव बना रहा। उधर इंडोनेशिया की बायोडीजल पॉलिसी और अमेरिका की बायोफ्यूल पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितता भी बाजार पर असर डाल रही है। सोया तेल ने कल शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में 0.53% की मजबूती दिखाई, जिसे बायोडीजल नीति का समर्थन मिला। घरेलू बाजार में भी सोया रिफाइंड 5 रुपये प्रति 10 किलो बढ़ा और कांडला पर 1235 रुपये दर्ज हुआ।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
सोया तेल अभी भी नाम मात्र सस्ता है, इसलिए मांग आकर्षक बनी हुई है और नवरात्रि तक रुक-रुक कर सुधार जारी रह सकता है। सरसों तेल की बात करें तो उत्पादन कमजोर है लेकिन आपूर्ति भी सीमित है, इसलिए बड़े उतार-चढ़ाव नहीं दिखे। जयपुर में सरसों तेल एक्सपेलर 1510 और कच्ची घानी 1545 रुपये प्रति 10 किलो रहे। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि यहां से सरसों तेल में बड़ी गिरावट मुश्किल है, स्टॉक होल्ड करना ठीक रहेगा और हर उछाल पर थोड़ा मुनाफा बुक करना सही होगा। दूसरी तरफ पाम तेल में फिलहाल मजबूती का मूड है और अगस्त के मुकाबले सितंबर में निर्यात बढ़ने की उम्मीद है, हालांकि उत्पादन और स्टॉक का दबाव तेजी को रोक रहा है। घरेलू परेलू बाजार में पाम तेल में 5 रुपये प्रति 10 किलो की घट-बढ़ देखने को मिली। आने वाले दिनों में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव तो बने रहेंगे लेकिन त्योहारी सीजन बाजार को थोड़ी गर्मी जरूर देगा। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
