Movie prime

सरकारी नियंत्रण के बावजूद रुक नहीं रही है गेहूं में तेजी | रेट हुआ 3250 के पार

सरकारी नियंत्रण के बावजूद रुक नहीं रही है गेहूं में तेजी | रेट हुआ 3250 के पार
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो सरकार द्वारा गेहूं की बिक्री के लिए टेंडर में भारी वृद्धि करने के बावजूद भी, गेहूं की कीमतों में पिछले 7-8 दिनों में 175-180 रुपये प्रति क्विंटल की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इसका मुख्य कारण प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में आटे की मांग में अचानक बढ़ोतरी हो जाना है। धार्मिक आयोजनों और अन्य कारणों से आटे, मैदा और सूजी की खपत में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप रोलर फ्लोर मिलों में गेहूं की किल्लत पैदा हो गई है। इस किल्लत के कारण, गेहूं की कीमतें बढ़कर 3200-3225 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं, जो कि पिछले सप्ताह की तुलना में 175-180 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। सरकार द्वारा जनवरी के महीने में गेहूं की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन बढ़ती मांग के कारण यह वृद्धि अपर्याप्त साबित हुई जिससे गेहूं का भाव रोजाना बढ़ता नजर आ रहा है।

लेटेस्ट अपडेट
अभी अभी खबर आई है दोपहर के 1 बजे दिल्ली मंडी में गेहूं का भाव 20 रुपए और बढ़ गया है भाव 3250 पर पहुँच गया है अभी तक भाव 50 रुपए तक तेज हो चुका है अगर आपको पल पल की जानकारी चाहिए तो आप हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते है केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक के लिए ले सकता है और समय पर तेजी और मंदी के बारे में जान सकते है सर्विस लेने के लिए 9518288171 पर मसेज या कॉल करे

गेहूं का भाव हुआ 3200 के पार
यूपी की मिलों में इन दिनों गेहूं की खरीद को लेकर जबरदस्त मुकाबला चल रहा है, जिससे दिल्ली का गेहूं भी तेजी से बाहर जाने लगा है। इसी कारण, केवल दो दिनों में ही गेहूं के भाव में 100 रुपए प्रति क्विंटल की जोरदार तेजी आ गई है। दिल्ली की मंडियों में यूपी, हरियाणा, एमपी और राजस्थान से गेहूं की सप्लाई होती है, लेकिन पिछले दो दिनों से यह आपूर्ति आधी रह गई है। दूसरी तरफ, रोलर फ्लोर मिलों की आक्रामक खरीदारी जारी है वे हर कीमत पर गेहूं उठा रहे हैं, जिससे बाजार का भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल को पार कर गया है। जानकारो का कहना है की अगर यही हालात रही तो जल्द ही यह पुराना भाव यानी 3350 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है। हालांकि, नई गेहूं की फसल आने में अब सिर्फ एक महीना बाकी है। एमपी के छिंदवाड़ा और मुलताई इलाके में गेहूं की बालियां पीली पड़ने लगी हैं, और कुछ जगहों पर कटाई भी शुरू होने की खबरें आ रही हैं। मगर इसके बावजूद, 15 मार्च तक मांग बनी रहने की उम्मीद बताई जा रही है, जिससे गेहूं के बाजार में मजबूती बनी रह सकती है और जानकारो ने यह भी बताया की ज्यादा बड़ी तेजी की उम्मीद कम है क्योकि सरकार भी बाजार में हर हफ्ते गेहूं बेच रही है और नई फसल आने में भी कम ही समय रह गया है तो व्यापार करते समय सावधानी जरूर रखे और व्यापार करे अपने विवेक से ही ।  चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

फिलहाल गेहूं की क्या स्थिति है
फिलहाल गेहूं की स्थिति की बात करे तो आटे, मैदा और सूजी की मांग बानी रहने से गेहूं का भाव 3 से 4 दिनों में 200 रूपये तक बढ़ गया है आज भी दिल्ली मंडी में गेहूं का बाजार 25 रूपये की तेजी के साथ 3225 रूपये प्रति क्विंटल पर खुला है बाकि मंडियों में भी गेहूं में तेजी देखने को मिल रही है जैसे की अलवर मंडी में गेहूं भाव ₹ 3025 / 3100 तेज़ी ₹ 50, आवक 200 कट्टे। राजकोट मंडी में गेहूं भाव ₹ 3000 / 3550 तेज़ी ₹ 50, आवक 3000 बोरी। जहांगीराबाद मंडी में गेहूं भाव ₹ 3045 तेज़ी ₹ 65, आवक 400 बोरी। श्री गंगानगर मंडी में गेहूं का नेट भाव ₹ 3050 तेज़ी ₹ 50, आवक 4000 बोरी। गोरखपुर मंडी में गेहूं भाव ₹ 2900 तेज़ी ₹ 20। कौशाम्बी मंडी में गेहूं भाव ₹ 2950 तेज़ी ₹ 30, आवक 800 कट्टे। इटावा मंडी में गेहूं भाव ₹ 2950 तेज़ी ₹ 50, आवक 400 कट्टे। औरैया मंडी में गेहूं भाव ₹ 2960 तेज़ी ₹ 60, आवक 1000 कट्टे।

क्या रह सकता है आगे गेहूं का भाव
साथियो प्रयागराज में महाकुंभ का मेला 26 फरवरी को समाप्त होने वाला है। इस दौरान गेहूं की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। हालांकि, इस साल सभी उत्पादक क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई अधिक हुई है, लेकिन अपर्याप्त सर्दी के कारण प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में कमी आने का अनुमान है। उत्पादकता में कमी के कारण गेहूं के दामों में वृद्धि होने की संभावना बताई जा रही है। आम तौर पर जैसे ही मंडियों में फसल आती है उसके बाद ही कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन इस साल ऐसा होने की संभावना कम नजर आ रही है। इसलिए, सरकार को केंद्रीय खाद्य भंडार को मजबूत करने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ताकि भविष्य में गेहूं की किल्लत और कीमतों में वृद्धि की स्थिति से निपटा जा सके। पल पल की जानकारी चाहिए तो आप हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते है केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक के लिए ले सकता है और समय पर तेजी और मंदी के बारे में जान सकते है सर्विस लेने के लिए 9518288171 पर मसेज या कॉल करे बाकि बात करे गेहूं में क्या और तेजी आ सकती है तो विशेषज्ञो का कहना है की गेहूं की जबरदस्त मांग होने के करण गेहूं का भाव 3350 रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है बाकि हमारा तो ये मानना है की गेहूं के भाव पहले ही 200 रूपये तक की तेजी आ चुकी है अगर आगे तेजी देखने को मिलेगी तो 25 से 50 रूपये तक की ही मिल सकती है नहीं तो गेहूं का भाव स्थिर या गिरावट देखने को मिल सकती है बाकि व्यापार पाने विवेक से ही करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।