सीबीओटी और भारतीय सोया तेल बाजार रिपोर्ट
सीबीओटी और भारतीय सोया तेल बाजार रिपोर्ट
सीबीओटी सोया तेल आउटलुक
सीबीओटी सोया तेल इस सप्ताह 1% ऊपर बंद हुआ है। हालांकि, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बनी रही, जिससे बाजार में भारी अस्थिरता देखने को मिली। अमेरिका में सोया तेल के स्टॉक में गिरावट आई है, जिससे वायदा बाजार को सपोर्ट मिला। मार्च में अमेरिकी सोया तेल स्टॉक 0.33% घटे। इस बीच, ट्रंप ने चीन के साथ टैरिफ विवाद खत्म करने के संकेत दिए हैं। अगर अमेरिका और चीन के बीच समझौता होता है, तो सीबीओटी में सोया तेल और तेजी पकड़ सकता है। तकनीकी रूप से जुलाई वायदा 49% ऊपर है, और 200 दिन की औसत से 37% ऊपर कारोबार कर रहा है, जिससे यह कहा जा सकता है कि तेजी सीमित है, लेकिन टैरिफ अपडेट आने पर बाजार में बड़ी हलचल हो सकती है।
नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9729757540 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
भारतीय सोया तेल बाजार समीक्षा
इस सप्ताह भारतीय सोया तेल बाजार में सुस्त मांग के चलते 2-3 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता के बावजूद, घरेलू स्तर पर कीमतों में दबाव रहा। सीबीओटी में तेजी के बावजूद अर्जेंटीना सोया तेल इस सप्ताह स्थिर रहा। मार्च में भारतीय सोया तेल आयात में सालाना आधार पर 62.50% की वृद्धि हुई है। ऐतिहासिक रूप से अप्रैल-मई महीने में सोया तेल की मांग कमजोर रहती है, जिससे कीमतें सीमित दायरे में रहती हैं। मौजूदा ट्रेंड यही दिखाता है कि इस अवधि में बाजार साइडवेज़ रहेगा और मई अंत तक स्थिरता के बाद रिकवरी संभव है। मौजूदा समीकरण को देखते हुए कीमतें 2-3 रुपये प्रति किलो और कमजोर हो सकती हैं। कांदला सोया तेल अभी भी अपने सपोर्ट से 2-3 रुपये प्रति किलो नीचे कारोबार कर रहा है, इसलिए व्यापारियों को नई खरीदारी के लिए सपोर्ट स्तर का परीक्षण करना चाहिए।
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।