Movie prime

क्या सोयाबीन के भाव में और तेजी बन सकती है | जानिए क्या कहती है USDA की रिपोर्ट

क्या सोयाबीन के भाव में और तेजी बन सकती है | जानिए क्या कहती है USDA की रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन और सोया तेल रिपोर्ट – USDA अपडेट के बाद बाजार का मिज़ाज

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, अमेरिकी कृषि विभाग USDA की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील और अर्जेंटीना में सोयाबीन उत्पादन के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अमेरिका का सोयाबीन स्टॉक 1.3% घटकर 10.21 मिलियन टन रहने का अनुमान है, जबकि विश्व स्तर पर सोयाबीन स्टॉक 0.9% बढ़कर 122.47 मिलियन टन हो गया है। ये आंकड़े बाजार की उम्मीदों के अनुरूप हैं, इसलिए इस रिपोर्ट को न्यूट्रल माना जा रहा है और इससे तत्काल किसी बड़ी तेजी या गिरावट की संभावना कम है।

mandi bhav today

नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे  9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |   

वहीं अगर बात करें सोया तेल की, तो इसके वैश्विक और अमेरिकी स्टॉक में अप्रैल के अंत तक 4.3% गिरावट का अनुमान है। अमेरिका में घरेलू उपयोग में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है, लेकिन निर्यात बढ़ने की संभावना जताई गई है। ब्राजील में हालात और भी सख्त हैं – वहां सोया तेल का ओपनिंग स्टॉक 74.6% गिर गया है और कुल स्टॉक में 37.5% की गिरावट का अनुमान है।

रिपोर्ट आने के बाद बाजार ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दिखाई और सोया तेल अनुबन्ध 45.93 से 46.42 ¢ की रेंज में ही रहा।

कुल मिलाकर इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि आगे चलकर सोया तेल बाजार में सप्लाई की कमी बनी रह सकती है, जिससे भाव को समर्थन मिल सकता है। हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ युद्ध की खबरें अंतरराष्ट्रीय बाजार की दिशा तय करने में सबसे बड़ा रोल निभाएंगी।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।