Movie prime

क्या 8000 के पार जा सकता है सरसों का रेट

क्या 8000 के पार जा सकता है सरसों का रेट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सरसों का बाजार धीरे-धीरे तेज होकर सीजन के सबसे उंचे रेट पर पहुँच गया है। अच्छी बात यह है कि बाजार न सिर्फ तेज हो रहा है बल्कि तेजी को होल्ड भी कर रहा है। व्यापारियों का अंदाजा था कि लगातार सरपट तेजी के बाद थोड़ी बहुत मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है लेकिन  सरसों की लगातार कम सप्लाई के चलते अभी तक ऐसा दिखाई नहीं दिया है। जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव ₹7100, भरतपुर में बाजार 6725 और दिल्ली में 6800 के स्तर को पार कर चुके हैं ।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

कल के बाजार को देखें तो हाजिर बाजार में कोई बहुत बड़ी तेजी तो नहीं देखने को मिल रही लेकिन प्लांटों की मांग बढ़िया बनी हुई है। जहां पर आए दिन नया टॉप रेट देखने को मिल रहा है। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव ने 7675 का रेट दिखाया जो की सबसे ऊंचा रेट है। केवल जून महीने में ही सरसों का भाव ₹500 तक तेज हो चुका है। आवक की बात करें तो जून महीने की कुल आवक 97 लाख बोरी की रही जो कि पिछले साल जून महीने में 127 लाख बोरी की रही थी।  कमजोर आवक से साफ जाहिर है कि सरसों की उपलब्धता कम हुई है जिसके कारण भाव बढ़े हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल सीजन का टॉप रेट 7125 तक का था जो कि 19 सितंबर 2024 को बना था। उसके बाद से सरसों में फिर से कमजोरी का सिलसिला शुरू हो गया और मार्च आते-आते भाव 5900 तक पिट गए थे।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

साथियों इस समय सरसों का भाव पिछले 2 साल के टॉप भाव के आसपास चल रहा है और देखने वाली बात यह होगी कि पिछले साल के स्तर को यह तोड़ता है या नहीं। जब तक पिछले साल का स्तर नहीं टूटता है आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप चाहे तो यहां पर थोड़ा बहुत माल निकाल कर रिस्क को कम कर सकते हैं। इस समय कुछ व्यापारियों का मानना है कि जल्दी ही सलोनी प्लांट पर सरसों का भाव 8000 के पार निकल जाएगा जबकि कुछ मानते हैं कि सरसों का भाव पिछले साल के लेवल को पार नहीं कर पाएगा। दोस्तों अगर आप सरसों को होल्ड कर रहे हैं और आप सरसों के बाजार की आगे की दिशा दशा और पूर्वानुमान की सटीक रिपोर्ट डेली whatsapp पर पाना चाहते हैं तो आप 9729757540 पर कॉल करके मात्र 600 में 6 महीने तक हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।