Movie prime

गेहूं जा सकता है 3000 के पार जानिए क्या है वज़ह

Wheat report

गेहूं जा सकता है 3000 के पार, रोके या बेचे गेहूं की सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो पिछले 2-3 महीने से गेहूं की कीमतों में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है। गेहूं के भाव ईन दिनों में 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ चुके हैं। दिल्ली लारेंस रोड पर गेहूं के भाव 2885 रुपए का स्तर छू चुके हैं। गेहूं की बढ़ती कीमतों को रोकने के सरकार के सारे उपाय फेल हो चुके हैं। इस रिपोर्ट में हम गेहूं के भाव को लेकर आने वाले समय में बन रही संभावनाओं पर गौर करेंगे।

किसान साथियो गेहूं के बढ़ते भाव को देखते हुए पिछले दिनों आटा मिलों की एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि कम से कम 40 लाख टन गेहूं सरकारी भंडार से खुले बाजार में बिक्री किया जाए। ताकि गेहूं के साथ साथ आटा आदि की कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन अभी तक सरकार ने इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया है।  हालांकि सरकारी प्रवक्ताओं द्वारा बार-बार दावा किया जा रहा है कि सरकारी गोदामों में गेहूं का बफर स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन खुले बाजार में सरकारी गेहूं की बिक्री पर सरकार जब कोई निर्णय नहीं ले रही है तो इस प्रकार के दावों पर संदेह भी पैदा हो रहा है। इन्हीं सब कयासों के कारण गेहूं की तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव लगभग रोजाना बढ़ रहे हैं। दस दिन के अंदर 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। यदि बाजार इसी रफ्तार से चलता रहा तो जल्द ही दिल्ली लारेंस रोड पर गेहूं का भाव 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक छू सकता है। गौरतलब है कि यदि गेहूं का भाव यदि 3 हजार के पार जाता है स्टॉकिस्ट अपना स्टॉक खाली करने की कोशिश जरूर करेंगे, जिससे भाव पर हल्का दबाव भी आ सकता है। ऐसे में जिन किसान साथियो के पास गेहूं का स्टॉक पड़ा हुआ है वे मौजूदा अच्छे भाव पर यहां स्टॉक खाली कर सकते हैं।

आपकी सुविधा के लिए गेहूं के भाव की जानकारी नीचे दे दी गई है।

धनबाद   गेहूं का भाव ₹  2800 (+0)
दरभंगा   गेहूं का भाव ₹  2700 (+0)
रोहतक   गेहूं का भाव ₹  2680 (+10)
कोहलापुर   गेहूं का भाव ₹  3000 (+0)
रायबरेली   गेहूं का भाव ₹  2675 (+0)
कोटकपूरा   गेहूं का भाव ₹  2570 (+0)
सतारा   गेहूं का भाव ₹  3000 (+0)
बैतूल   गेहूं का भाव ₹  2660 (+0)
अलीगढ़   गेहूं का भाव ₹  2850 (+0)
जमशेदपुर   गेहूं का भाव ₹  2850 (+0)
हाजीपुर   गेहूं का भाव ₹  2750 (+0)
बरेली   गेहूं का भाव ₹  2770 (+10)
बहजोई भाव ₹ 2650 तेजी 25
आवक 200 बैग
गोंडल भाव ₹ 2250/3100
आवक 2100 कट्टे
उज्जैन भाव ₹ 2175/2900
आवक 1500 बैग
खंडवा भाव ₹ 2450/2700
आवक 2000
कोटा भाव ₹ 2300/2550
आवक 1200
ऐटा भाव ₹ 2600 तेजी 20
आवक 50
बूंदी भाव ₹ 2250/2500
आवक 1000
बेगूसराय भाव ₹ 2800
मथुरा भाव ₹ 2650 मंदी 50
आवक 200
जालना भाव ₹ 2400/2800
आवक 500
ललितपुर भाव ₹ 2450
आवक 10000
गंगानगर भाव ₹ 2310/2530 मंदी 20
आवक 150 कट्टे
गुना भाव ₹ 2425
आवक 4000 कट्टे
डबरा भाव ₹ 2600
आवक 300
समस्तीपुर भाव ₹ 2760 मंदी 60