Movie prime

विदेशी बाजार तेज लेकिन सरसों स्थिर, जाने वज़ह | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

Sarso rate today

किसान साथियो कई दिनों बाद ऐसा देखने को मिला कि विदेशों बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी आने के बावजूद भारतीय बाजारों में बाजार सुस्त रहे। वज़ह है तेल आयातकों का घाटा। पिछले कुछ महिनों से विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव लगातार गोता लगा रहे हैं। जिसके कारण तेल आयातकों को बड़ा घाटा उठाना पड़ा है। अब वे हर कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं तथा बाजार पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस रिपोर्ट में हम सरसों और खाद्य तेलों के भाव को लेकर बन रही संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

ताजा मार्केट अपडेट

विदेशी बाजारों में पाम तेल में आयी बढ़त के बावजूद तेल मिलों की सीमित खरीद होने के कारण शुक्रवार को घरेलू बाजार में सरसों के दाम लगभग स्थिर बने रहे। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6,975 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बने रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों का भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बना रहा। ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों का भाव 6800 और सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 7400 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।

घरेलू बाजार अपडेट

हाजिर मंडियों में सरसों में स्थिरता से लेकर हल्की तेजी का ही माहौल बना रहा। राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 5800 से लेकर ₹6350 प्रति क्विंटल संगरिया मंडी में सरसों के रेट 6436, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 6462, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 6250, भवानी मंडी में सरसों का भाव 6000 जोधपुर मंडी में पीली सरसों ₹7000 प्रति क्विंटल अलवर मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 6550 गंगापुर में सरसों का रेट ₹6600 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।
हरियाणा की मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों का रेट ₹6425 प्रति क्विंटल सिरसा मंडी में ₹6325 प्रति क्विंटल, चरखी दादरी में सरसों का भाव 6400 और ऐलनाबाद मंडी में ₹6461 प्रति क्विंटल तक खरीद की गई है।
खाद्य तेलों की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को क्रमशः 1393 रुपये और 1383 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर बनी रही। इस दौरान सरसों खल की कीमतें भी 2700 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर टिकी रही।

विदेशी बाजारों की अपडेट

मलेशियाई पाम तेल वायदा अनुबंध में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई, लेकिन शिकागों में इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में सोया तेल के भाव सुबह तेज खुलने के बाद शाम को कमजोर भी हुए हैं। मलेशिया में अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतों में 156 रिगिट की तेजी आकर भाव 4,420 रिगिट प्रति टन हो गए। इस सप्ताह अब तक मलेशियाई पाम तेल वायदा अनुबंध में लगभग 13.6 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि पिछले सप्ताह 9.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी। उधर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड, (CBOT) के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में शाम के सत्र में सोयाबीन, सोया तेल और मील की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

सरसों की आवक

मंडियों में शुक्रवार को सरसों की  आवक दो लाख बोरियों की हुई। राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही
राजस्थान आवक 85000 बोरी
मध्य प्रदेश आवक 15000  बोरी
उत्तर प्रदेश आवक 35000 बोरी
पंजाब-हरियाणा आवक 20000  बोरी
गुजरात आवक 5000  बोरी
अन्य आवक 40000  बोरी
कुल आवक 200000 बोरी

आगे क्या रह सकता है माहौल

साथियो विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम तेज भी हैं, साथ ही घरेलू बाजार में खपत का सीजन होने के कारण मांग भी बनी हुई है | इसके अलावा नीचे दाम पर सरसों में बिकवाली भी कमजोर है इसलिए इसके भाव में हल्का सुधार तो आ सकता है लेकिन अभी बड़ी तेजी मानकर व्यापार नहीं करना चाहिए क्योंकि थोड़े लंबे समय का माहौल देखें तो विदेशी बाजारों की तेजी लंबी टिकने के आसार कम हैं। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें