Movie prime

सरसों के भाव में सुधार की उम्मीद | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard live report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो नीचे के भावों पर तेल मिलों की मांग निकलने से घरेलू बाजार में बुधवार को भी सरसों की कीमतों में हल्का सा सुधार देखने को मिला है। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव जो कि मंगलवार को घटकर 6,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए थे बुधवार शाम को 25 रु सुधार के बाद भाव 6325 रु हो गए। भरतपुर में भी सुधार देखने को मिला वहाँ पर भाव सुबह 5900 पर खुलकर शाम होते होते 5950 तक आ गए। हालांकि दिल्ली लॉरेंस रोड़ और सरसों में सुधार नहीं हुआ और वहाँ पर अंतिम भाव 6200 के ही रिपोर्ट हुए हैं। अन्य मुख्य मंडियों में चरखी दादरी में सरसों के भाव 6100 भिवानी में सरसों के रेट 6030 और रेवाड़ी मंडी में सरसों के अंतिम भाव ₹6000 प्रति कुंटल तक रिपोर्ट किए गए हैं। ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 तक बढ़ाए गए और अंतिम भाव ₹6900 प्रति क्विंटल तक रहे। अन्य प्लांटों की बात करें तो गोयल कोटा प्लांट पर सरसों के भाव 6200 आगरा बी पी प्लांट और शारदा प्लांट पर पर सरसों के भाव 6650 तक रहे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
अनूपगढ़ मंडी सरसों 5330-5860, रायसिंहनगर मंडी सरसों 5700 से 6041, आदमपुर अनाज मंडी सरसों 41.44 लैब 5956 रुपये, ऐलनाबाद मंडी सरसों भाव 5200 से 6032 रुपये, सिरसा अनाज मंडी सरसों 5200 से 6090, भट्टू मंडी सरसों 42.54 लैब का भाव 5900 रुपये नोहर अनाज मंडी सरसों 5550 से 5700 रुपये, संगरिया मंडी सरसों 5101 से 6300 रुपये , रावतसर अनाज मंडी सरसों 39.16 लैब 5680 रुपये, श्री विजयनगर मंडी सरसों 5269 से 5592 रुपये, श्री गंगानगर मंडी सरसों 5341 से 6141 रुपये और रावला कृषि उपज मंडी सरसों के भाव 5225 से 5685 रुपये तक बोले गए हैं। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर 1.65 लाख बोरियों की हुई । देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 18 Jan 2023

विदेशी बाजारों की अपडेट
कई दिन की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को मलेशियाई पाम तेल वायदा में तेजी दर्ज की गई, इसका कारण कच्चे तेल और अन्य खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी को बताया जा रहा है। खराब मौसम के कारण मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन कमजोर होने की उम्मीद है, इसलिए भी मलेशिया में पाम तेल में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिला है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल अनुबंध 73 रिंगिट यानि 1.92 फीसदी बढ़कर 3,868 रिंगिट प्रति टन हो गया । । इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध और इसका इसका पॉम तेल अनुबंध भी तेज हुआ। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड(cbot) में सोया तेल के भाव 0.84 सेंट की तेजी के साथ 64.31 पर कारोबार कर रहे थे। ये भी पढे :-ईरान से बासमती बाजार के लिए अच्छी खबर | तेजी मंदी रिपोर्ट

घरेलू तेल और खल
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 12-12 रुपये घटकर क्रमशः 1283 रुपये और 1273 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमत 15 रुपये घटकर 2505 रुपये प्रति क्विंटल रह गई । देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बुधवार को 1.65 लाख बोरियों की हुई, जबकि मंगलवार को भी इसकी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी । Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 18 January 2023

सुधर सकते हैं सरसों के भाव
किसान साथियो देश में सरसों के उत्पादक राज्यों में भयंकर पाला पड़ रहा है। मंडी भाव टुडे के पास अलग-अलग जगह से अलग-अलग तस्वीरें आ रही हैं जिन्हें देखकर यह कहा जा सकता है कि पाला पड़ने के कारण सरसों में बड़ा नुकसान हो सकता है। नुकसान की खबरों के चलते  सरसों की कीमतों में चल रही गिरावट रुक सकती है।  बुधवार को खाद्य तेल बाजार में गिरावट कुछ थमती हुई दिखाई दी है। विशेष रूप से सोया और पाम तेल में अब गिरावट रूककर सुधार की तरफ बढ़ सकते हैं। भारत सरकार द्वारा कच्चा सोया तेल को एक अप्रैल से शुल्क मुक्त आयात बंद करने और पाम तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने की खबरों के बीच बाजार में तेजी दर्ज हो सकती है। मार्च माह में रमजान भी शुरू होने वाला है, जिसके चलते मांग बढ़ सकती है और सोया पाम तेल में कुछ सुधार की संभावना बढ़ सकती है। विदेशी वायदा बाजार में पाम और सोया तेल में बुधवार को तेजी का रुख बना है ऐसे में सरसों के भाव में थोड़े बहुत सुधार की गुंजाईश बनती दिख रही है। हालांकि इसे बड़ी तेजी मानकर नहीं चलना चाहिए। देखे आज के ग्वार के ताजा मंडी भाव | Today Gwar Price 18 January 2023