Movie prime

पिटने के बाद सरसों में सुधार | सरसों रोके या बेचे | सरसों रिपोर्ट

mustard teji mandi report

किसान साथियो पिछले कुछ दिनों की ज़बरदस्त पिटाई के बाद मंगलवार को सरसों में गिरावट रुकी और थोड़ा बहुत सुधर भी देखने को मिला। सरसों उत्पादक राज्यों में बारिश और खराब मौसम होने से यह हल्का सुधार देखने को मिला है। नयी सरसों की आवक के चर्चे अब आम होने लगे हैं और कुछ मंडियों में नयी सरसों की आवक शुरू भी हो गई है। इस रिपोर्ट में हम सरसों के भाव और खबरों को लेकर चर्चा करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो सरसों के ताजा बाजर की बात करें तो मंगलवार को जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव में मामूली 25 रुपये का सुधार देखने को मिला और भाव बढ़कर 6,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जबकि भरतपुर मंडी में सरसों 5750 तक पिटने के बाद 100 रुपये प्रति क्विंटल तक सुधरी और भाव 5850 के स्तर पर आ गए। इसके अलावा दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों का भाव 6000 रुपये का रहा। ब्रांडेड कंपिनयों ने भी सरसों के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अन्य मुख्य मंडियों की बात करें तो च दादरी में 40 लैब सरसों का भाव 5950, भिवानी मंडी में 40 लैब 5900 और रेवाड़ी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5900 तक रहा। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 100 रुपये बढ़कर 6650, आगरा बी पी प्लांट और शारदा के भाव ₹50 तेज होकर 6400 और गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 5900 तक बिकी । इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 1.25 लाख बोरियों पर स्थिर बनी रही । सरसों में तेज गिरावट | क्या MSP से नीचे बिकेगी सरसों ? देखें सरसों बाजार की हर खबर

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों 5300 से 5520 रुपये, अनूपगढ़ मंडी में सरसों 5211 से 5410 रुपये, सूरतगढ़ मंडी में सरसों रेट 5358 रुपये, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5200 से 5600 रुपये, पीलीबंगा अनाज मंडी में सरसों का रेट 5651 से 6025 रुपये, जैतसर मण्डी में सरसो का भाव  5100 रुपये, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5105 से 5330 रुपये, श्री करणपुर मण्डी में सरसों 5200 से 5613 रुपये और देवली कृषि उपज मंडी में सरसों का भाव 4000 से 6090 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो सिवानी मंडी में सरसों 5300 रुपये, आदमपुर मंडी सरसों का प्राइस 5686 रुपये और ऐलनाबाद मंडी में सरसों का टॉप भाव 5100 से 5670 रुपये तक रहा है।

सुधार की क्या रही वज़ह
उत्पादक राज्यों में मौसम खराब बना हुआ है, तथा कुछ जगह पर छिटपुट बारिश भी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक दो दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। बाजार के जानकारों का मानना है कि सरसों उत्पादक राज्यों में बारिश होने से नयी फसल की आवक में देरी हो सकती है। जिसके चलते सरसों के भाव में थोड़ा बहुत सुधार और भी बन सकता है। लेकिन इसे बड़ी तेजी बिल्कुल नहीं माना जा सकता । निचले स्तर पर खरीद लौटने से सरसों मे सुधार देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 24 Jan 2023

विदेशी बाजारों में क्या है हलचल
विदेशी बाजारों की हवा को देखें तो शिकागों में सोया तेल की कीमतों में नरमी दर्ज की गई है । छुट्टियों के चलते मलेशिया का बाजार बंद रहा

तेल एवं खल अपडेट
घरेलू बाजार में तेलों के भाव में थोड़ा सा सुधार देखने को मिला है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को 4-4 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1249 रुपये और 1239 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। जबकि श्री गंगानगर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें 1240 और 1220 की रहीं। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 15 रुपये कमजोर होकर भाव 2470 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। ये भी पढे :- सरसों के भाव बढ़ेंगे या घटेंगे ? सरसों किसानों के लिए जरुरी रिपोर्ट

सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक मंगलवार को 1.25 लाख बोरियों की हुई, जबकि सोमवार को भी इसकी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 40 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 10 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 5 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 25 हजार बोरियों की आवक हुई। क्या गेहूं बेचने का सही समय आ गया है | देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 24 Jan 2023

रोके या बेचें
किसान साथियो कई बार ऐसा होता है कि मार्केट सेंटीमेंट के चलते फसलों के भाव में जरूरत से ज्यादा तेजी और जरूरत से ज्यादा मंदी आ जाती है । सरसों के भाव में भी फिलहाल ऐसा ही देखने को मिल रहा है । अब सरसों अपने फंडामेंटल पर ना चल कर मार्केट के सेंटीमेंट के हिसाब से चल रही है । सरसों के बम्पर उत्पादन की खबर अभी तक मार्केट में हजम नहीं हो पाई है इसलिए खरीददार वेट एंड वॉच की स्थिति में बैठे हुए हैं। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। ऐसे में सम्भावित उत्पादन का आंकड़ा काफी नीचे रह सकता है। किसान साथियो सरसों में नुकसान की खबरों के चलते भाव में सुधार बनना चाहिए था लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। मंडी भाव टुडे को लगता है सरसों अब अपने निम्नतम के आसपास बनी हुई है। लेकिन उत्पादन के आंकड़े आने तक सरसों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में जिन किसान साथियो भाइयों को भारी रिस्क लेना है वही सरसों को होल्ड करें। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।

tags: Sarso report, sarso teji mandi report, sarso rate in haryana, sarso ka bhav rajasthan, sarso rate in mp, sarso ka price, sarso ka top bhav, mustard price in haryana, sarso ka rate today in up,sarso price today up, today sarso rate in up, mustard price today in up, mustard price in up, mustard rate today in up,sarso rate today up,mustard rate in up,mustard price in up today,sarso rate in up,sarso ka rate up today,sarso rate today,today mustard price in up,sarso price today lucknow,sarso mandi rate today,sarso rate today in up,sarso ka rate,सरसों का भाव उत्तर प्रदेश,sarso price in up,yellow mustard price in up today,sarso ka rate in up,sarso rate,yellow mustard price today, mustard mandi price today,sarson ka rate,mustard price today,today sarso rate, sarson rate in up