Movie prime

रूस से खबर के बाद सरसों में तेजी पर लग सकता है ब्रेक - आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso live rate

रूस से खबर के बाद सरसों में तेजी पर लग सकता है ब्रेक - आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियों जैसा कि हमने अपनी एक हफ्ते पहले ही रिपोर्ट में बता दिया था कि सरसों 7000 के लेवल को पार करने वाली है । ठीक ऐसा ही देखने को मिला भी है । विदेशी बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों के चलते बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी सरसों में तेजी बनी रही । किसान साथियों सरसों की आवक सरसों की आवक पिछले 1 हफ्ते से 3 लाख बोरी के ऊपर बनी हुई है। किसान और व्यापारी अच्छे भाव को देखते हुए अपना माल मार्केट में बेच रहे हैं । हालांकि सुबह के सत्र में तेजी के बाद शाम को बाजार में ठहराव देखने को मिला है । इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार में चल रही सभी हलचलों का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव 7100 तक पहुंचने के बाद शाम को 7050 रुपए प्रति क्विंटल बंद हुए। भरतपुर में भी कंडीशन सरसों के भाव ₹50 तेज होकर ₹6650 प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। दिल्ली लारेंस रोड पर भी सरसों में तेजी देखने को मिली और काफी दिनों के बाद भाव ₹6700 प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए। ब्रांडेड कंपनियों ने भी सरसों के भाव में बढ़ोतरी करके खरीद की सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव में 50 से लेकर 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी देखने को मिली और अंतिम भाव ₹7500 प्रति क्विंटल पर रहे। गोयल कोटा प्लांट पर सरसों के भाव ₹100 तेज होकर 6900 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए। ओवरऑल मार्केट में तेजी बनी रही हालांकि शाम को रूस से खबर आने के बाद मार्केट में ₹50 तक की नरमी देखने को मिली। ये भी पढे :- आज के नरमा और कपास के लाइव भाव | Narma and Cotton live Rate today 02 November 2022

सरसों का क्या भाव चल रहा है ?

हाजिर मंडियों में भी सरसों के भाव में तेजी देखने को मिली है राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों के भाव 6470, देवली मंडी में सरसों का टॉप भाव 6750, अनूपगढ़ में सरसों का भाव 6340, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 6460, पीलीबंगा में सरसों का प्राइस 6226, जैतसर में सरसों का रेट 6270, पदमपुर में सरसों का भाव 6383, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6340, केसरी सिंहपुर मंडी में सरसों का रेट 6399 और संगरिया मंडी में सरसों का भाव ₹6451 प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किया गया है। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 6599, सिरसा मंडी में सरसों का भाव 6202, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 6380, भट्टू मंडी में सरसों का भाव 6599, बरवाला मंडी में सरसों का भाव 6300 और रेवाड़ी मंडी में सरसों का भाव ₹6093 प्रति क्विंटल तक रहा  ये भी पढे :- सरसों में आई तेजी | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 02 Nov 2022

रूस को लेकर क्या है ख़बर
विदेशों से आ रही खबरों की बात करें तो रूस ने काला सागर से अनाज निर्यात को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। पिछले दिनों रूस ने इस समझौते से पीछे हटने की बात कही थी। जिसके बाद से ही खाद्य तेलों में तेजी बनी हुई है । हालांकि संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बाद अब फिर से अनाज निर्यात सौदे में फिर से रूस की भागीदारी शुरू हो गई है। अब विश्व में अनाजों और खाद्य तेलों के निर्यात का रास्ता सुगम हो गया है । निर्यात सुगम होने के कारण अब विश्व बाजार में खाद्य तेलों की आपूर्ति सुनिश्चित होगी जिसके कारण खाद्य तेलों की कीमतों पर फिर से प्रेशर आ सकता है। अगर विश्व बाजार में इस खबर का बड़ा असर दिखाई देता है तो सरसों के भाव पर भी प्रेशर आ सकता है। ये भी पढे :- तूफानी तेजी के बाद आज धान स्थिर, देखें आज के बासमती धान के ताजा मंडी भाव 02 Nov 2022

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों की बात करें तो मलेशिया में बुधवार को पाम तेल 12 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है । मलेशिया में बीएमडी पर जनवरी वायदा अनुबंध में 167 रिंगिट यानी के यानी कि 3.94 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और भाव 4400 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गए। हालांकि शिकागो में CBOT पर सोया तेल के भाव में 0.57 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली है।

सरसों में अब आगे क्या
किसान साथियों लंबी अवधि के बाद सरसों के भाव 7000 रुपए प्रति क्विंटल के पार हुए हैं। आवक का लगातार 3 लाख बोरी के ऊपर बना रहना और विदेशों से खाद्य तेलों की आपूर्ति को लेकर आ रही खबरों के बीच हमें ऐसा लगता है कि सरसों में एक बार प्रॉफिट ले लेना चाहिए। अगर विदेशी बाजारों में तेजी बनी रहती है तो भाव ऊपर जरूर जाएंगे लेकिन घरेलू बाजार की कंडीशन को देखते हुए थोड़ा बहुत माल जरूर निकाला जा सकता है। जिन किसान भाइयों को रिस्क लेना है वह और इंतजार कर सकते हैं। स्टॉक लिमिट हटाने का पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है और उपर में जयपुर में 7400 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव भी सम्भव हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।