Movie prime

धान की तेजी मंदी रिपोर्ट अक्टूबर 2021

Read This also – Latest Bhav Subscribe our Youtube Channel – Mandi Bhav Today धान की तेजी मंदी रिपोर्ट फरवरी 2021
धान की तेजी मंदी रिपोर्ट अक्टूबर 2021

धान की तेजी मंदी रिपोर्ट अक्टूबर 2021 – जानिए ऐसा क्या हुआ 15 दिन में धान की सभी किस्मो के भाव 200 से 300 रूपए तक बढ़ गए और अभी आगे क्या हो सकता है

दोस्तो धान की कटाई का समय चल रहा है और इस सीज़न मे किसान के मन में यह सवाल रहता है कि धान को कब बेचा जाए ताकि उसको अपनी फसल का ज्यादा से ज्यादा भाव मिल सके l इसी दिशा में हमने कोशिश की है कि किसान भाईयों को भाव के उतार चढ़ाव की जानकरी सही समय पर मिले जिससे वो सही समय पर अपनी फसल बेच कर ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकें ।

दोस्तों धान का बाजार शेयर मार्किट की तरह होता है इसमें कब तेजी या मंदी आ जाये इसको अंदाज़ा लगाना बहुत ही मुश्किल काम है । आज हम इसी पर थोड़ा विचार करेंगे कि बासमती धान के भाव में आखिर इतना उतार चढाव क्यों हो रहा है । इसका अंदाजा लगाने के लिए मार्किट के माहौल को जानना जरुरी है । पिछले हफ्ते की रिपोर्ट कुछ इस प्रकार से हैं

पंजाब की हलचल

1509 धान का भाव

पिछले से पिछले हफ्ते में पातरां मंडी मे 1509 का भाव टोप 3300 रुपये देखने को मिला था जो कि इस हफ्ते बढ़कर 3395 हो गया यह धान समाना मंडी में बिका तथा इसमें 95 रूपए की तेजी दर्ज की गयी है ।

1121 धान का भाव

पंजाब की मंडियों 1121 की अगर बात करें तो कोई आवके अभी तक नए धान की नहीं देखने को मिली है

हरियाणा धान रेट

1509 का रेट

हरियाणा की मंडियों की अगर बात करें तो 1509 की जबरदस्त आवक हुई है और भाव में भी अच्छी ख़ासी तेजी देखने को मिली है 1509 की बोली कि बात करें तो पिछले हफ्ते ₹ 3310 का टोप भाव देखने को मिला जो कि इस हफ्ते बढ़कर 3361 तक पहुंच गया और इसमे ₹ 51 की तेजी देखने को मिली

हरियाणा 1121 का रेट

हालांकि 1121 धान की ज्यादा आवकें नहीं देखने को मिली लेकिन जो भी इक्का दुक्का जगह पर ये धान बिका भाव काफी प्रभावित करने वाले रहे l नए 1121 में टोप बोली ₹ 3501 की लगी जो कि गंनौर मंडी मे देखने को मिली l

हालांकि शनिवार को 1121 धान के ₹3300 के आसपास के भाव देखने को मिले l अभी ये कहना काफी जल्दबाजी होगी कि 1121 का स्थाई भाव क्या रहने वाला है l लेकिन जो भी अभी तक माहौल मंडियों मे देखने को मिल रहा है उसको देखते हुए ₹ 3500 के उपर के भाव 1121 में कोई बड़ी बात नहीं है

1718 धान का रेट

अगर 1718 की बात करें तो कुछ खास आवकें इसकी भी नहीं है जो भाव लगे है 3200-60  के उनको देखकर यही लगता है कि 1718 का भाव 1121 से ज्यादा कम नहीं रहेगा l

देश की मुख्य मंडियों में अन्य वैरायटी के भाव

PB1 धान का रेट

PB1 धान मे कुछ खास तेजी अभी तक नहीं देखने को मिली है जहां तक पिछले हफ्ते की बात है ₹2800 से 2950 के टोप भाव चल रहे हैं और यह कहा जा सकता है कि फिलहाल बाजार नरम है l चावल के भाव को देखकर आगे में ₹ 3000+ के भाव की उम्मीद है

DP धान का रेट

DP धान में खास तौर पर इस बार पिछले सीज़न के मुकाबले उतना उत्साह नहीं दिख रहा है l हमने सीज़न के शुरू मे बताया था कि चावल के भाव को देखकर यही लगता है कि इसका भाव 1121 धान के भाव को पार करना मुश्किल है l त्यौहारी सीजन मे हालांकि थोड़ी तेजी की उम्मीद की जा सकती है l फ़िलहाल DP के भाव ₹2800- 2900 के आसपास चल रहे हैं l

बासमती 30 का रेट

बासमती 30 नंबर की इस सीज़न में अभी तक आवक देखने को नहीं मिली है l चावल के भाव को देखते हुए ₹5000 के भाव की उम्मीद की जा सकती है l

सुगंधा और सरबती का रेट

सुगंधा और सरबती फ़िलहाल तेजी दिखा रहे हैं ₹2700 के आसपास के भाव सुगंधा मे आम हैं और उत्तर प्रदेश की मंडियों में सरबती ₹ 2000 से 2250 की रेंज में घूम रहा है l सुगंधा में 2700 के उपर के भाव की उम्मीद लग रही है l

जैसा की आप सबको पता है की बासमती चावल ज्यादातर विदेशो में निर्यात होता है । और निर्यात समुद्री जहाजों के द्वारा किया जाता है । लेकिन कुछ महीनो से जहाजों पर जिन कन्टेनरो में लाद कर चावल निर्यात होता है उनका किराया बहुत ज्यादा बढ़ गया है । इस वजह से चावल के भाव को थोड़ा झटका लगा है और निर्यात में रुकावट हुई है लेकिन सरकार इस दिशा में काम कर रही है ।

अपील

किसान भाइयों से अपील है कि अगर आप मंडी जाते हैं तो अपनी मंडी का भाव कॉमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें और फसल बेचने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें

अन्य मंडियों के भाव की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Read This also – Latest Bhav

Subscribe our Youtube Channel – Mandi Bhav Today

धान की तेजी मंदी रिपोर्ट फरवरी 2021