कल से MSP पर गेहूं की खऱीद होगी शुरू | जाने क्या हैं नियम और प्रक्रिया
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो उत्तर प्रदेश में रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए गेहूं की खरीद 17 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस बार किसानों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में 6,500 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीदा जाएगा। सरकार ने इस सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 150 रुपये ज्यादा है। पिछले साल गेहूं की खरीद 2,275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई थी। इससे किसानों को इस बार उनकी उपज का और बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है। गेहूं की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे |
योगी जी ने क्या दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश में 15 जून तक चलने वाली गेहूं खरीद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को उनका भुगतान 48 घंटे के भीतर हर हाल में मिल जाना चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि खरीद केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो और वहां पर पूरी व्यवस्था दुरुस्त रहे। खास बात यह है कि इस बार मोबाइल केंद्रों के जरिए किसानों के गांव में जाकर भी गेहूं की खरीद की जाएगी, जिससे उन्हें खरीद केंद्रों तक जाने की परेशानी से बचाया जा सके।
कितने किसानो के कराया पंजीकरण
गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण एक मार्च से शुरू हो चुका था । और अब तक राज्य के 2.65 लाख से ज्यादा किसान अपना पंजीकरण करा चुके हैं। सरकार की ओर से यह प्रक्रिया आसान और सुचारू रूप से चलाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक किसान एमएसपी का लाभ उठा सकें। अगर आप अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचना चाहते हैं, तो उन्हें खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in या कृषि विभाग के मोबाइल ऐप "UP Kisan Mitra" पर अपना पंजीकरण कराना होगा। अगर पहले से पंजीकरण कराया हुआ है, तो उसे नवीनीकृत करवाना जरूरी है। इन ऑनलाइन माध्यमों के जरिए किसान आसानी से अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं और सरकारी दरों पर अपनी फसल बेचने का लाभ उठा सकते हैं। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
कृषि विभाग ने किसानो से किया अनुरोध
कृषि विभाग ने गेहूं उगाने वाले किसानों से अपील की है कि वे अपने गेहूं को अच्छी तरह से साफ-सुथरा करके ही खरीद केंद्र पर लेकर आएं। विभाग का कहना है कि किसान गेहूं से ओस, मिट्टी, कंकड़, धूल और अन्य अशुद्धियों को हटाकर अच्छी तरह सुखाकर बेचने के लिए लाएं। इससे न केवल गेहूं की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि उन्हें उचित दाम भी मिल सकेगा। साफ और सूखा गेहूं खरीद केंद्रों पर आसानी से बिकता है और किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। खाद्य व रसद विभाग ने जानकारी दी है कि गेहूं की खरीद प्रक्रिया 15 जून तक जारी रहेगी। यह प्रक्रिया हर दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी, लेकिन रविवार और अन्य अवकाशों पर बंद रहेगी। अगर किसानों को खरीद के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो वे टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, किसान अपनी शिकायत या समस्या के समाधान के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।