Movie prime

गेहूं में 35 दिन पर कर दो यह स्प्रे | फुटाव और कल्ले देखकर चौंक जाएंगे पड़ौसी

गेहूं में 35 दिन पर कर दो यह स्प्रे | फुटाव और कल्ले देखकर चौंक जाएंगे पड़ौसी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो खेती एक ऐसा काम है जिसमें विज्ञान और अनुभव दोनों की जरूरत होती है। अच्छी देखभाल और सही समय पर पोषण देने से फसल का उत्पादन बेहतर होता है। एनपीके 19:19:11 एक खास तरह की खाद है, जो फसल की ग्रोथ को तेज करती है और उत्पादन बढ़ाने में मदद करती है। यह पानी में पूरी तरह घुलने वाली खाद है, जिसे पौधे आसानी से अवशोषित कर लेते हैं। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश 19:19:11 के अनुपात में होते हैं। यह पाउडर फॉर्म में आता है और इसे पानी में घोलकर स्प्रे किया जाता है। आसान इस्तेमाल और बेहतरीन असर के कारण यह खाद किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। यह न केवल फसल की बढ़वार करता है, बल्कि पीलापन दूर करने और जड़ों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।

गेहूं में एनपीके का कब करे इस्तेमाल
गेहूं की फसल में एनपीके 19:19:11 का सही समय पर इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। बुवाई के 25 से 35 दिन बाद, जब पौधों में कल्ले निकलने लगते हैं, उस समय इसका स्प्रे करना चाहिए। यह समय पौधों के विकास के लिए सबसे अहम होता है क्योंकि इस दौरान उन्हें पोषण की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इस समय सही पोषण मिलने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं और उत्पादन भी बेहतर होता है। जिससे किसानो की आय भी बढ़ती है |

गेहूं में एनपीके डालने की सही मात्रा क्या है
एनपीके 19:19:11 का सही मात्रा और तरीके से प्रयोग करना जरूरी है। एक एकड़ के लिए 1 किलो खाद को 150 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें। स्प्रे करते समय खेत में नमी होनी चाहिए, ताकि खाद को पौधे अच्छे से अवशोषित कर सकें। पानी की मात्रा संतुलित रखें और ध्यान दें कि स्प्रे पूरे पौधों पर समान रूप से हो। इससे खाद का असर तेजी से दिखेगा और फसल की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

गेहूं में एनपीके डालने से क्या फायदा होता है
इस खाद के कई फायदे हैं। यह फसल की ग्रोथ को तेज करता है, जिससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं। यह पत्तियों का पीलापन दूर करता है, जो पोषण की कमी के कारण होता है। अगर खरपतवार नाशक के उपयोग से पौधों पर झटका लगता है, तो यह खाद उन्हें उभारने में मदद करती है। यह जड़ों को मजबूत बनाती है और कल्लों की संख्या बढ़ाती है, जिससे उत्पादन अच्छा होता है।

एनपीके खाद डालते समय रखे इन बातो का खास ध्यान
इस खाद का प्रयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। पानी की मात्रा संतुलित होनी चाहिए, ताकि खाद का असर सभी पौधों तक पहुंचे। पहली सिंचाई और खरपतवार नाशक के प्रयोग के बाद इसका इस्तेमाल करें, ताकि पौधों को सही समय पर पोषण मिल सके और उनकी ग्रोथ में कोई रुकावट न आए। यह खाद सस्ती और असरदार है, लेकिन इसे सही समय और सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। किसान भाइयों, अगर आप अपनी फसल में अच्छे नतीजे चाहते हैं, तो एनपीके 19:19:11 का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपकी फसल को मजबूत और स्वस्थ बनाएगी और उत्पादन भी बढ़ाएगी। खेती को लाभकारी बनाने के लिए सही जानकारी और तकनीक का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे दूसरे किसानों के साथ जरूर साझा करें, ताकि सभी इसका फायदा उठा सकें। खेती को और भी फायदेमंद और उन्नत बनाने के लिए जागरूक रहना जरूरी है

नोट: रिपोर्ट में दी गई सभी जानकारी किसानों के निजी अनुभव और इंटरनेट पर मौजूद सार्वजनिक स्रोतों से इकट्ठा की गई है। संबंधित किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृषि विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।