नए गेहूं की आवक हुई शुरू | जाने क्या मिल रहे हैं भाव

नए गेहूं की आवक हुई शुरू | जाने क्या मिल रहे हैं भाव
किसान साथियो उत्तरी भारत के हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भले ही गेहूं की कटाई होने में अभी 2 महीने का समय है लेकिन मध्य भारत में नए गेहूं की आवक शुरू हो गयी है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं MP की राजधानी भोपाल की। भोपाल के नजदीक करोंद अनाज मंडी में सोमवार को ही नए गेहूं का श्रीगणेश हो चुका है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करोंद मंडी में करीब 500 क्विंटल नए गेहूं की आवक हुई। झागरिया गांव के भैरो सिंह के गेहूं की सबसे पहले बोली हुई यह 12 क्विंटल के करीब की ढेरी थी बोली में किसान भाई को काफी अच्छे भाव मिले और इनका गेहूं 3111 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
किसान भाई का हुआ स्वागत
सोमवार को जब मंडी खुली तो नए गेहूं की आवक को देखकर व्यापारियों में जोश जाग उठा। दोपहर की नीलामी में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नए सीजन के आवक के लिए व्यापारियों ने भैरो सिंह का साफा बांधकर और फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया। बासमती चावल में पॉजिटिव ट्रेंड और हल्की तेजी | देखें बासमती चावल के ताजा भाव
500 क्विंटल गेहूं की आवक
मंडी व्यापारी संजीव कुमार जैन ने बताया कि मंडी में सोमवार को करीब 500 क्विंटल गेहूं की बिक्री हुई। किसानों को भाव भी अच्छे मिल रहे हैं । हालांकि इसमें नए गेहूं की कम आवक रही। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 07 Feb 2023
अबकी बार अच्छी आवक की उम्मीद
मंडी व्यापारी जैन का कहना है कि किसानों द्वारा इस सीज़न में गेहूं की फसल अच्छी होने की बात कही जा रही है। अगर मौसम सही रहा तो गेहूं का उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है । माहौल को देखते हुए आने वाले 15 दिन बाद करोंद मंडी में नए गेहूं की बंपर आवक होने की उम्मीद है।