ग्वारसीड, ग्वारगम ,जीरा हुआ मंदा |देखें देश-विदेश की वायदा कारोबार की अपडेट 19 जुलाई 2023
नमस्कार दोस्तों आज का NCDEX MCX भाव लेकर हाजिर है आज तारीख 19 जुलाई 2023 आज हल्की मंदी के साथ व्यापार हो रहा है | आज जीरा अगस्त भाव ₹ 59800 मंदी ₹ 455 का कारोबार कर रहा है| हम सोमवार से लेकर शुक्रवार तक वायदा बाजार भाव प्रकाशित करते हैं और विभिन्न मंडियों का ताजा भाव देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें mandibhavtoday.net पर
आज का वायदा करोबार अपडेट 19 जुलाई 2023
WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे
NCDEXएनसीडीईएक्स
ग्वारसीड
अगस्त भाव ₹ 5670 मंदी ₹ 35 के साथ कारोबार कर रहा है
केस्टर
अगस्त भाव ₹ 6248 तेजी ₹ 11 के साथ कारोबार कर रहा है
खल
अगस्त भाव ₹ 2398 तेजी ₹ 3 के साथ कारोबार कर रहा है
धनिया
अगस्त भाव ₹ 7280 मंदी ₹ 22 के साथ कारोबार कर रहा है
ग्वारगम
अगस्त भाव ₹ 11460 मंदी ₹ 57 के साथ कारोबार कर रहा है
जीरा
अगस्त भाव ₹ 59800 मंदी ₹ 455 के साथ कारोबार कर रहा है
हल्दी
अगस्त भाव ₹ 12130 मंदी ₹ 20 के साथ कारोबार कर रहा है
अक्टूबर भाव ₹ 12758 मंदी ₹ 34 के साथ कारोबार कर रहा है
सरसों के भाव में आज बन सकता है सुधार | जाने क्या है इसकी वज़ह
MCXएमसीएक्स
मेंथा
जुलाई भाव ₹ 890 तेजी ₹ 0.40 के साथ कारोबार कर रहा है
सिल्वर
सितम्बर भाव ₹ 76238 तेजी ₹ 135 के साथ कारोबार कर रहा है
गोल्ड
अगस्त भाव ₹ 59812 तेजी ₹ 49 के साथ कारोबार कर रहा है
कच्चा तेल
जुलाई भाव ₹ 6192 मंदी ₹ 29
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।